Thursday, September 19, 2024

पत्नी का बर्थडे मनाने घर आ रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, दोस्त की भी गई जान, टैंकर ने मार दी टक्कर

0 अंबिकापुर-बनारस स्टेट हाईवे पर तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक सवार 2 युवकों को मारी टक्कर, टक्कर मारने के बाद पुलिया के नीचे टैंकर भी पलटा, ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल

सूरजपुर। एक युवक अपनी पत्नी का जन्मदिन मनाने अपने दोस्त के साथ बाइक से मार्केट से खरीदारी कर घर लौट रहा था। इसी बीच तेज रफ्तार टैंकर ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई, जबकि टैंकर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। दरअसल अंबिकापुर-बनारस स्टेट हाईवे पर बुधवार की शाम भटगांव थाना क्षेत्र के मसान नाला पुलिया पर टैंकर ने बाइक सवार 2 युवकों को चपेट में ले लिया था। टक्कर मारने के बाद टैंकर पुलिया के नीचे गिर गया था। हादसे में युवक की मौत से पत्नी सदमे में है।

सूरजपुर जिले के भटगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दुरती निवासी मोहम्मद इमरान 29 वर्ष की पत्नी का जन्मदिन 26 जून को था। घर पर जन्मदिन मनाने की तैयारी वह कर रहा था। इसके लिए वह कुछ सामान और उपहार की खरीदारी करने अपने दोस्त ग्राम पोड़ी निवासी उत्तम चौधरी के साथ जरही गया था।

खरीदारी कर दोनों बाइक से शाम 6 बजे घर लौट रहे थे। इसी बीच अंबिकापुर बनारस मार्ग पर मसान नाला पुलिया पर प्रतापपुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे टैंकर ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर चोट लगने से इमरान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोस्त उत्तम उछलकर नाले में जा गिरा।

इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। इधर बाइक को टक्कर मारने के बाद टैंकर पुलिया की रेलिंग तोड़ते हुए नाले में जा गिरा। हादसे में टैंकर चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया।

दोस्त की भी हो गई मौत

हादसे की सूचना मिलते हैं भटगांव पुलिस मौके पर पहुंची, वहीं दोनों युवकों के परिजन भी वहां पहुंच गए। उत्तम के परिजन ने उसकी खोजबीन शुरू की तो नाले में गंभीर रूप से घायल अवस्था मिला। फिर उसे बाहर निकाल कर तत्काल भटगांव अस्पताल लाया गया।

वहीं टैंकर चालक को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। उत्तम को परिजन अंबिकापुर ला ही रहे थे कि सोनगरा जंगल में उसकी मौत हो गई, जबकि टैंकर चला का इलाज जारी है।

2 घंटे तक स्टेट हाइवे पर शव रखकर प्रदर्शन

घटना से गुस्साए मृत युवक के परिजनों व ग्रामीणों ने मोहम्मद इमरान का शव सड़क पर रखकर करीब 2 घंटे तक चक्का जाम कर दिया। इससे दोनों ओर वाहनों की लाइन लग गई।

मौके पर पहुंचे भटगांव तहसीलदार ने मृतक के परिजनों को 25 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की, इसके बाद चक्का जाम समाप्त हो गया। सड़क हादसे में दोनों युवकों की मौत से परिजनों में मातम पसरा हुआ है

Related articles

spot_img