Monday, March 31, 2025

Young girl murder: रबर से बंधे कंबल में मिली युवती की लाश, शरीर पर बना है टैटू, हत्या कर कोल खदान की पोखरी में फेंका

Young girl murder: पोखरी की ओर गए लोगों ने संदिग्ध हालत में कंबल में बंधी कुछ चीज देखी तो कोल सुरक्षाकर्मियों को दी सूचना, कंबल को खोलने पर मिली युवती की लाश

अंबिकापुर। सूरजपुर जिले के भटगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत महान-1 कोल खदान की पोखरी में शुक्रवार की सुबह कंबल में बंधी युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर कोल सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे और कंबल (Young girl murder) को पोखरी से बाहर निकाला। उसे खोलकर देखा तो उनके होश उड़ गए। कंबल के भीतर युवती की लाश थी। युवती की उम्र 25-26 वर्ष के बीच की बताई जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भटगांव क्षेत्र के महान 1 के बंद कोल माइंस की पोखरी की ओर शुक्रवार की सुबह क्षेत्र के लोग गए थे। इसी दौरान उनकी नजर कंबल में लिपटी चीज पर पड़ी। उससे दुर्गंध (Young girl murder) आ रही थी। लाश होने की आशंका पर इसकी सूचना SECL अधिकारी को दी गई।

अधिकारी के निर्देश पर सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने रबर से बंधे कंबल को खोलकर देखा तो युवती की लाश (Young girl murder) थी। इसकी सूचना भटगांव पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्ति के लिए लोगों से पूछताछ की, लेकिन सफलता नहीं मिली।

Also Read :

Young girl murder: 4-5 दिन पुराना है शव

युवती का शव 4-5 दिन पुराना (Young girl murder) बताया जा रहा है। कंबल में बंधे होने की वजह से यह हत्या का मामला है। किसी ने युवती की हत्या कर शव को कम्बल में बांधकर यहां फेंका है।

युवती की उम्र करीब 25 साल बताई जा रही है तथा उसके हाथों पर टैटू बना हुआ है। उसने काले कलर का सलवार शूट पहना है। पुलिस सोशल मीडिया के माध्यम से उसकी शिनाख्तगी के प्रयास कर रही है। वहीं विभिन्न थानों एवं चौकियों मैदर्ज गुम इंसान के बारे में भी जानकारी एकत्र कर रही है।

Related articles

Jeet