0 मां और भाई के साथ लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने गई थी युवती, लौटने के दौरान हो गया बड़ा हादसा, मां भी हो गई थी बेसुध
अंबिकापुर। लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेने एक युवती 7 मई की दोपहर अपनी मां व भाई के साथ गांव के ही मतदान केंद्र में गई थी। वोट डालने के बाद वह घर लौट रही थी। वह सबसे आगे-आगे चल रही थी। इसी दौरान अचानक तेज हवा के साथ बारिश होने लगी और आसमान से आकाशीय बिजली उसके ऊपर गिर गई।इससे युवती की मौत हो गई। आकाशीय बिजली की चपेट में उसकी मां भी आई, जबकि कुछ कदम पीछे होने के कारण उसका भाई बच गया। युवती की मौत से उसके परिजनों में मातम पसरा हुआ है।
सरगुजा जिले के लुण्ड्रा विकासखंड अंतर्गत ग्राम कोट निवासी एक युवती कबूतरी 19 वर्ष अपने भाई प्रकाश व मां ढूरी बाई 47 वर्ष के साथ गांव के ही मिडिल स्कूल स्थित मतदान केंद्र में 7 मई को वोट डालने गई थी।
मतदान करने के बाद दोपहर करीब 3:30 बजे वह घर लौट रही थी। युवती सबसे आगे-आगे जबकि उसकी मां ठीक उसके पीछे और भाई सबसे पीछे चल रहा था। तीनों गांव के ही सतीटिकरा नामक स्थान के पास पहुंचे ही थे कि तेज हवा के साथ बारिश व गर्जना होने लगी।
इसी बीच कबूतरी के ऊपर आकाशीय बिजली आग गिरी, इससे वह खेत के मेड़ के नीचे गिरकर बेहोश हो गई। जबकि पीछे से आ रही मां भी बिजली की चपेट में आई। इन दोनों से करीब 10 से 15 कदम पीछे होने कारण भाई बच गया।
मां ने बेटी को गोद में उठाया
आकाशीय बिजली की चपेट में आई मां कुछ देर बाद उठी और खेत में पड़ी बेटी को गोद में उठाया। इधर भाई ने भी पानी लाकर बहन के चेहरे पर छींटे मारे लेकिन वह होश में नहीं आई।
इसके बाद उसने फोन कर अपने बड़े भाई को बुलाया, फिर तीनों निजी वाहन से उसे लेकर अंबिकापुर के मिशन अस्पताल पहुंचे। यहां जांच पश्चात डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।