Friday, September 20, 2024

तेज रफ्तार कार एनएच पर डिवाइडर से टकराई, युवा व्यवसायी की मौत, रातभर पड़ा रहा शव, भाजपा नेता का था भाई

0 अंबिकापुर से देर रात घर लौटने के दौरान हुआ हादसा, कर के सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त, नगर में शोक का माहौल

अंबिकापुर। बलरामपुर जिले के बीच बरियों निवासी युवा व्यवसायी रविवार को किसी काम से अंबिकापुर गया था। काम खत्म होने के बाद देर रात वह अपनी कार से घर लौट रहा था। इसी दौरान अंबिकापुर-रामानुजगंज एनएच पर शंकरघाट के पास कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में युवा व्यवसाई की मौके पर ही मौत हो गई। उसका शव रातभर कार में ही पड़ा रहा। सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने कर से शव निकालकर पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भेजा। व्यवसाई की मौत से बरियों में शोक की लहर है।

राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बरियों निवासी मणिदीप जायसवाल पिता सच्चिदानंद जायसवाल 40 वर्ष किराना व्यवसायी था। उसका बरियों-धौरपुर मार्ग स्थित ग्राम भिलाई खुर्द में क्रशर भी संचालित है।

रविवार को वह व्यवसायिक कार्य से अंबिकापुर गया था। देर रात 12.30 बजे वह अपनी कार से लौट रहा था। वह एनएच 343 पर अंबिकापुर शहर से लगे शंकरघाट मोड़ के पास पहुंचा ही था कि तेज रफ्तार में होने के कारण कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए खेत में उतर गई। हादसे में युवा व्यवसायी की मौके पर ही मौत हो गई।

रातभर कार में ही पड़ा रहा शव

सड़क से खेत में उतर जाने की वजह से दुर्घटनाग्रस्त कार पर किसी की नजर नहीं गई, इससे रातभर शव कार में ही पड़ा रहा। सुबह वहां से गुजर रहे लोगों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार से शव निकालकर पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया।

परिजन रातभर लगाते रहे फोन

पुलिस की सूचना पर परिजन अंबिकापुर पहुंचे और पीएम के बाद शव घर ले गए। घटना से परिजनों समेत क्षेत्र में शोक की लहर है। बताया जाता है कि जब व्यवसाई रात को घर नहीं पहुंचा था तो परिजन रातभर उसके मोबाइल पर फोन लगाते रहे।

भाजपा नेता का था भाई

मृतक मणिदीप जायसवाल क्षेत्र के भाजपा नेता जितेंद्र जायसवाल का भाई था। बताया जा रहा है कि मृतक की भी क्षेत्र में गहरी पैठ थी।

Related articles

spot_img