Tuesday, December 3, 2024

पति दूसरी महिलाओं के साथ होता था हमबिस्तर, पत्नी ने भी बना लिए 2 प्रेमी, फिर ऐसे रची हत्या की साजिश

0 महिला पति को दूसरी महिलाओं के संपर्क में रहने से पति को करती थी मना, लेकिन पति नहीं माना तो पत्नी ने भी 2 युवकों से बना लिया अवैध संबंध, फिर दोनों प्रेमियों के साथ मिलकर पति व ससुर पर कराया हमला, हत्या की साजिश हुई नाकाम

सूरजपुर। सूरजपुर जिले के लटोरी में व्यवसायी व उसके पिता की हत्या करने की नीयत से तलवार लेकर 2 युवक 4 दिन पूर्व घर में घुसे थे। लेकिन वे इसमें कामयाब नहीं हुए थे। व्यवसायी पिता-पुत्र ने उनका डटकर सामना किया तो हमलावर भाग निकले थे। इस मामले में पुलिस ने व्यवसायी की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने पूरा मामला बताया। दरअसल पति के दूसरी महिलाओं से अवैध संबंध को लेकर वह परेशान थी। मना करने के बाद भी पति नहीं मानता था तो उसने भी 2 युवकों से अवैध संबंध स्थापित कर लिया। फिर उसने दोनों प्रेमियों से पति व ससुर की हत्या कराकर सारी संपत्ति हड़पने का प्लान बनाया। लेकिन वह उसमें कामयाब नहीं हो पाई। पुलिस ने आरोपी महिला व उसके 2 प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

सूरजपुर जिले के जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत लटोरी चौकी से लगे अंबिकापुर-बनारस हाइवे मार्ग निवासी सेट्रिंग प्लेट व्यवसायी संजय अग्रवाल 38 वर्ष के घर 25 जून की रात 1 बजे 2 नकाबपोश युवकों ने धावा बोल दिया था। संजय अग्रवाल पर दोनों ने तलवार से हमला कर दिया। इस बीच वह भी हमलावरों से भिड़ गया।

आवाज सुनकर संजय अग्रवाल का पिता सुभाष अग्रवाल पहुंचे तो आरोपियों ने उनपर भी हमला कर दिया। दोनों ने नकाबपोशों को बखूबी सामना किया तो वे तलवार व गमछा छोडक़र फरार हो गए। संजय अग्रवाल की रिपोर्ट पर पुलिस ने जांच शुरु की तो उसकी पत्नी सुनीता अग्रवाल पर शक गहरा गया।

पुलिस ने जब उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपने 2 प्रेमियों लटोरी के बैगापारा निवासी 33 वर्षीय मिथलेश चौधरी पिता विष्णु चौधरी व 30 वर्षीय जगेश्वर चौधरी पिता महेंद्र चौधरी के साथ पति व ससुर की हत्या की साजिश रचने की बात स्वीकार की।

इसके बाद पुलिस ने तीनों को धारा 307, 394, 450 व 25 आम्र्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर 29 जून को जेल भेज दिया।

पति के थे अवैध संबंध से थी परेशान

आरोपी सुनीता अग्रवाल ने बताया कि उसके पति का दूसरी महिलाओं के साथ अवैध संबंध थे। मना करने के बाद भी पति ने ये आदत नहीं छोड़ी।इसी बीच उसने भी लटोरी बैगापारा निवासी जगेश्वर चौधरी व मिथलेश चौधरी से संपर्क बढ़ाया और उनसे अवैध संबंध स्थापित कर लिया।

फिर उसने दोनों प्रेमियों के साथ मिलकर घर में लूट की योजना बनाई। उसने दोनों से कहा कि घर वालों को मारकर पैसा लूटकर ले जाना और कुछ हिस्सा मुझे दे देना। 25 जून की देर रात उसने मोबाइल से संपर्क कर दोनों प्रेमियों को बुलाया था।

लेकिन जब दोनों आरोपियों ने तलवार से हमला किया तो पिता-पुत्र भी उनसे भिड़ गए, इसकी वजह से आरोपी रकम नहीं लूट सके और फरार हो गए थे।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets