Tuesday, December 3, 2024

यह रोजाना मेरे घर के सामने आकर क्यों बैठ जाती है, बस इसी बात पर इतना गुस्सा आया कि गर्भवती गाय को लाठी डंडे से पीट-पीट कर मार डाला

क्रूरता दिखाते हुए गाय पर पत्थर से हमला किया। तब भी मन नहीं भरा तो पेट पर डंडे बरसाए। जिसने भी यह देखा, सिर्फ वीडियो और फोटो खींचता रहा, किसी ने भी रोकने की कोशिश नहीं की। लिहाजा, मानवता की मौत हो गई।

बिलासपुर।महिमा नगर में रहने वाला श्यामदास मानिकपुरी 32 पिता शिवदास मानिकपुरी रोजी- मजदूरी करता है। बुधवार की शाम करीब पांच बजे श्याम दास ने एक गर्भवती गाय पर डंडे से हमला कर दिया। इस दौरान उसने क्रूरता दिखाते हुए गाय पर पत्थर से हमला किया। उसकी हरकतों से परेशान गाय इधर-उधर भागने लगी। युवक ने गाय को घेर लिया और बेरहमी से पीट पीट कर उसकी हत्या कर दी।

पुलिस के मुताबिक बारिश में गाय उसके घर के पास आकर बैठी रहती थी और बाड़ी में घुस जाती थी। जिसके कारण आरोपी व उसके घर के लोग परेशान थे। इसी वजह से वो मौका पाकर गाय पर हमला कर उसे मार दिया।

गौ सेवकों ने किया थाने में हंगामा

रात में जब गौ सेवकों को गौवंश की हत्या की जानकारी मिली तब भीड़ मोहल्ले में पहुंच गई, जिसके बाद भीड़ सिरगिट्टी थाने पहुंच गई। इस दौरान गौ सेवकों ने युवक की क्रूरतापूर्वक गाय की हत्या करने पर जमकर हंगामा मचाया और कार्रवाई करने की मांग की।

जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। गौ सेवकों ने मोहल्ले में जाकर सीसीटीवी वीडियो फुटेज चेक किया। वीडियो में युवक की क्रूरता साफ दिख रही है। हमलावर युवक बेरहमी से गाय को पत्थर से मार रहा है। अब यह सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets