यूपी में है दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल, गिनीज बुक में दर्ज है नाम, जानिए इसके 8 फैक्टस।
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि दुनिया के जितने भी स्कूल हैं, उनमें सबसे बड़ा स्कूल भारत के यूपी में है।
लखनऊ में स्थित इस स्कूल को मिल चुका है गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड का खिताब।
उत्तर प्रदेश की राजधानी में स्थिति इस स्कूल का नाम है ‘सेंट माण्टेसरी’।
इस स्कूल में 10 अगस्त 2023 की स्थिति में 61 हजार 345 दर्ज थी छात्रों की संख्या।
यह स्कूल 4 हिस्सों में फैला हुआ है, इसमें प्री-प्राइमरी, प्राइमरी, जूनियर और सीनियर सेक्शन हैं।
सिटी माण्टेसरी स्कूल ने वैसे तो कई पुरस्कार जीते हैं, लेकिन वर्ष 2002 मिला यूनेस्को प्राइज फॉर पीस का पुरस्कार है सबसे खास।
इस स्कूल की स्थापना डॉ. जगदीश गांधी व डॉ. भारती गांधी ने की थी। इस स्कूल में 1000 कक्षाएं व 3700 कंप्यूटर हैं।