सरगुजा संभाग के कोरिया जिले में बाघों की आमद रफ्त बढ़ गई है.

दो जानवरों को भी उतारा मौत के घाट, जांच में जुटा वन विभाग

वही एक भैंस घायल अवस्था में पाया गया है, गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान की टीम भी जांच में जुट गई है.

हालिया मामला कोरिया वनमंडल के देवगढ़ वन परिक्षेत्र का है, यहां बाघ के पगमार्ग दिखे हैं.

इस घटना के बाद पोड़ी गांव सहित आस पास के क्षेत्र में सनसनी मच गई है  गांववाले दहशत में हैं.

घटना के बाद नेशनल पार्क और कोरिया वनमंडल के स्टाफ एलर्ट मोड पर हैं. घटना स्थल के आसपास बाघ के मूवमेंट की जानकारी जुटाई जा रही है.