Tata Nexon को फिर मिले 5 स्टार बनी देश की सबसे सेफ कार।

टाटा नेक्सॉन टाटा मोटर्स की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में शामिल है,यह एसयूवी मजबूत सेफ्टी फीचर्स के लिए फेमस है।

टाटा नेक्सॉन भारत की सबसे सेफ करो में शुमार हैं, इसने एक बार फिर से सबसे सेफ कार बनने के लिए 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल किए है।

Bharat NCAP कार क्रैश टेस्ट में नेक्सॉन को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली Global NCAP क्रैश टेस्ट में भी इसे 5स्टार रेटिंग मिल चुकी है।

Bharat NCAP क्रैश टेस्ट में एडल्ट और चाइल्ड दोनों की प्रोटेक्शन के लिए नेक्सॉन एसयूवी को 5 स्टार मिले हैं।

भारत एनसीएपी की 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग नेक्सॉन पेट्रोल और डीजल के सभी 121वेरिएंट्स पर लागू रहेगी।

इस साल मई में टाटा नेक्सॉन ईवी का भी क्रैश टेस्ट हुआ तब उसे भी 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली थी।

नेक्सॉन को जो प्वाइंट्स मिले हैं,वे नेक्सॉन ईवी की तुलना में थोड़े कम है,नेक्सॉन की एक्स-शोरूम कीमत 8लाख रूपये से 15.5 लाख रूपये तक है।