जय शाह आईसीसी के निर्विरोध चेयरमैन चुने गए हैं, 1 दिसंबर 2024 को वे पदभार ग्रहण करेंगे।

इससे पूर्व वर्ष 2019 में वे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव बने, वे एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष भी हैं।

जय शाह देश के गृहमंत्री व पूर्व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के पुत्र हैं, उनकी माता का नाम सोनल शाह है।

जय शाह का जन्म 22 सितंबर 1988 को हुआ। अभी वे 35 वर्ष के हैं। आईसीसी के वे सबसे यंग अध्यक्ष बने हैं।

जय शाह ने निरमा यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की। उनकी शादी रिशिता पटेल से वर्ष 1915 में हुई है।

जय शाह की कुल संपत्ति 124 करोड़ रुपए है, क्रिकेट के अलावा उनका बिजनेस में भी इन्वेस्टमेंट है।

जय शाह के पास कुसुम फिनसर्व लिमिटेड कंपनी के 60 शेयर हैं। उनके साथ प्रदीप भाई कांतिलाल शाह कंपनी के डायरेक्टर हैं।

इससे पूर्व वे टेंपल इंटरप्राइजेस नामक कंपनी के डायरेक्टर भी रह चुके हैं। क्रिकेट में उनकी सैलरी फिक्स नहीं है।

इंटरनेशनल क्रिकेट मीटिंग या किसी दौरे पर जाने के लिए उन्हें भत्ते के रूप में 70.50 लाख रुपए मिलते हैं।

सोशल मीडिया पर उनके 1.5 मिलियन फॉलोवर्स हैं। आईसीसी से मिलने वाली उनकी सैलरी भी फिक्स नहीं है।