नताशा से तलाक की खबरों के बीच हार्दिक का जैस्मीन से जुड़ रहा है नाम
2
हाल ही में हार्दिक पांडया और जैस्मीन को एक ही लोकेशन पर देखा गया
इसके बाद से हार्दिक का नाम जैस्मीन के साथ जोड़ कर देखा जा रहा है
जैस्मीन वालिया एक ब्रिटिश गायिका और भारतीय मूल की टीवी हस्ती हैं
जैस्मीन वालिया का जन्म 23 मई 1995 को इंग्लैंड के यूनाइटेड किंगडम में हुआ
जैस्मीन वालिया सोशल साइट्स इंस्टाग्राम व फेसबुक पर काफी एक्टिव हैं
जैस्मीन वालिया के सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर 723 हजार फॉलोवर्स हैं
जैस्मीन ने अग्रेजी, पंजाबी और हिंदी में कई गाने जारी किए हैं
2017 में जैक नाइट के साथ उनका एकल ‘बॉम डिग्गी-डिग्गी’ काफी फेमस हुआ
‘बॉम डिग्गी’ बीबीसी एशियन नेटवर्क के आधिकारिक एशियाई संगीत चार्ट पर नंबर-1 पर आ गया था