भारत की दिग्गज बॉक्सर निखत जरीन अब नए रोल में भी दिखेंगी जहां वो बॉक्सिंग रिंग के साथ ही कानून व्यवस्था पर भी नजर रखेंगी।
दो बार की वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर निकहत जरीन को तेलंगाना सरकार ने सीधे डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ़ पुलिस यानी DSP के पद पर नियुक्त किया है।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने हैदराबाद में हुए एक खास कार्य में निकखत को DSP नियुक्त किया बॉक्सिंग रिंग में निकहत की उपलब्धियों को देखते हुए उन्हें ये खास सम्मान मिला।
तेलंगाना स्टेट पब्लिक सर्विस कमीशन के नियमों के तहत बतौर ग्रुप-1में आने के कारण DSP रैंक पर नियुक्ति के लिए निकहत जरीन को 1,37,500 रुपये तक की सैलरी मिल सकती है।
निकहत इससे पहले हैदराबाद में बैंक ऑफ़ इंडिया की एक ब्रांच में 3 साल से कम कर रही थी लेकिन अब उन्होंने इसे छोड़कर पुलिस अफसर बनने का फैसला किया।
2022 और 2023 में लगातार 2 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने वाली निकहत के लिए पेरिस ओलंपिक अच्छा साबित नहीं हुआ और वो प्री-कार्टर फाइनल में वर्ल्ड नंबर 1 बॉक्सर से हार गई थी।
निकहत ने इस कार्यक्रम की तस्वीरे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर DSP बनने की खुशी जाहिर की और मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।