रायगढ़ में आयोजित चक्रधर समारोह में हेमा मालिनी ने ‘राधा रास बिहारी’ कार्यक्रम की दी प्रस्तुति

ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी के मंच पर आते ही दर्शकों ने तालियों की गडगड़़ाहट से किया स्वागत

सीएम विष्णुदेव साय ने 7 सितंबर को दीप जलाकर 39वें चक्रधर समारोह का किया शुभारंभ

संगीत सम्राट महाराज चक्रधर ने शास्त्रीय कला संगीत को विश्व में दिलाई एक नई पहचान

सीएम के गृहग्राम बगिया के कर्मा नर्तक दल को देख सीएम भी मांदर के थाप पर थिरके

डॉ. पूर्णाश्री राउत ने ओडिशी नृत्य से चक्रधर समारोह में बांधा समां, भाव-भंगिमाएं देखने लायक

डॉ. पूर्णाश्री राउत ने भगवान जगन्नाथ को समर्पित धार्मिक पूजा गीत को नृत्य के माध्यम से दी प्रस्तुति

लखनउ घराने की कत्थक नृत्यांगना दीपान्निता सरकार ने जयपुर घराने के सौरभ के साथ दी प्रस्तुति

छत्तीसगढी गाना ‘कोरी कोरी नारियल चढ़े, महुआ झरे’ नृत्य ने दर्शकों का जीता दिल

चक्रधर समारोह में हर दिन छत्तीसगढ़ी कलाकारों ने दर्शकों को रातभर झूमने को किया विवश