Weather Update: प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर फिर से शुरू हो गया है। इसी बीच मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। IMD के मुताबिक 8 अप्रैल से मौसम बदलने के आसार हैं। 9 और 10 अप्रैल के बीच कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
रायपुर। Weather Update: राजधानी समेत प्रदेश में शुक्रवार को बादल-बारिश का दौर खत्म हो गया है। बीती रात रायपुर में 2.6 मिमी बारिश हुई। जबकि बस्तर व सरगुजा संभाग के कई स्थानों पर तेज बारिश हुई है। इसी बीच मौसम विभाग ने बारिश की नई भविष्यवाणी की है। इसके मुताबिक, अप्रैल महीने के दूसरे सप्ताह से फिर बारिश का दौर शुरू होने वाला है।
मौसम विभाग के मुताबिक 8 अप्रैल से मौसम बदलने के आसार हैं। 9 और 10 अप्रैल के बीच कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं आज मौसम ड्राई रहेगा। अगले तीन दिन अधिकतम तापमान 3 से 5 डिग्री तक बढ़ सकता है। इस दौरान कहीं-कहीं बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश नहीं होगी।
पश्चिमी विक्षोभ फिर होगा एक्टिव
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर सक्रिय होगा। जिसके चलते बारिश की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर स्थित है। इसका असर आने वाले दिनों में प्रदेश के मौसम पर पड़ सकता है। हालांकि, कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन बारिश की संभावना भी जताई जा रही है।
रायपुर में मौसम का हाल
राजधानी रायपुर में 5 अप्रैल को बादल छाए रहने का आसार है। अधिकतम तापमान 38°C और न्यूनतम तापमान 26°C तक पहुंच सकता है। गर्मी के साथ साथ थोड़ी बादल छाने से मौसम में हल्का बदलाव भी देखने को मिल सकता है।
यहां हुई सर्वाधिक वर्षा
पिछले 24 घंटे में घरघोड़ा व भैरमगढ़ में 40-40 मिमी से ज्यादा बारिश हो गई। वहीं, अंतागढ़, भानपुरी, भानुप्रतापपुर, कोंटा व बीजापुर में 30-30 मिमी पानी बरस गया। उसूर व नारायणपुर में 20-20 मिमी, कांकेर, दोरनापाल, खरसिया, छोटे डोंगर, कोहकामेटा, बकावंड, हसौद, कुनकुरी, दुर्गकोंदुल, बिलाईगढ़ व सुकमा में 10-10 मिमी बारिश रेकॉर्ड की गई।
Weather Update: प्रमुख स्थानों का इस तरह तापमान
स्थान – अधिकतम – न्यूनतम
रायपुर – 35.1 – 24.1
माना – 35.3 – 23.2
बिलासपुर – 36.9 – 23.2
अंबिकापुर – 33.8 – 19.0
पेंड्रारोड – 35.3 – 19.4
जगदलपुर – 33.0 – 21.0