0 4 अगस्त को फे्रंडशिप डे के दिन दोस्तों के साथ नहाने गया था रानी दहरा जलप्रपात, 2 हेलीकॉप्टर से पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने लापता तुषार का आज निकाला शव
रायपुर। Waterfall Accident: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव के भांजे तुषार साहू का शव 16 घंटे बाद रानी दहरा जलप्रपात में मिला। 2 हेलीकॉप्टर से रविवार की सुबह पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने काफी मशक्कत के बाद शव को ढूंढ निकाला। दरअसल 4 अगस्त को फे्रें डशिप डे के दिन तुषार अपने 6 दोस्तों के साथ कबीरधाम स्थित वाटरफॉल में नहाने गया था। इसी दौरान वह हादसे का शिकार हो गया था।
बेमेतरा जिला निवासी तुषार साहू 21 वर्ष प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव का भांजा था। वह फ्रेंडशिप डे के दिन 4 अगस्त को अपने 6 दोस्तों क ेसाथ कबीरधाम जिला स्थित रानी दहरा वाटरफॉल में घूमने गया था।
यहां नहाने के दौरान वह गहरे पानी की ओर चला गया और डूब गया। दोस्तों को इस बात का पता तब चला, जब वे नहाकर बाहर निकले और तुषार कहीं नहीं दिखा। इसकी सूचना उन्होंने आस-पास के लोगों व फोन से घरवालों को दी।
इसके बाद स्थानीय गोताखोरों की मदद से उसे ढूंढने की कवायद की गई, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। अंधेरा हो जाने की वजह से रात को रेस्क्यू बंद कर दिया गया।
16 घंटे बाद बरामद हुआ शव
इधर जब यह बात पता चली कि वाटरफॉल में डूबा युवक डिप्टी सीएम का भांजा है तो 2 हेलीकॉप्टर से एसडीआरएफ की टीम रविवार की सुबह घटनास्थल पहुंची।
यहां काफी मशक्कत के बाद उसका शव एसडीआरएफ की टीम ने चट्टानों के बीच से निकाला। उसका शव वहीं फंसा हुआ था। करीब 16 घंटे बाद शव बरामद किया जा सका।
पीएम पश्चात परिजनों को सौंपा गया शव
रेस्क्यू के दौरान प्रशासनिक व पुलिस अमला भी मौके पर मौजूद रहा। बोड़ला थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया गया।
पीएम पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया गया। परिजन शव लेकर बेमेतरा के लिए रवाना हो गए। हादसे में तुषार की मौत से उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।