Saturday, April 5, 2025

Waqf bill : राज्यसभा में 128 वोट के बहुमत के साथ पास हुआ वक्फ संशोधन विधेयक, सुप्रीम कोर्ट जाएंगे कांग्रेसी, बिल में अब आगे क्या?

लोकसभा में भी देर रात तक सदन की कार्यवाही में हिस्सा लिया था। राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ की विधेयक पास होने की घोषणा के बाद सत्ता पक्ष ने “जय श्रीराम” के नारे लगाए।

नई दिल्ली। Waqf bill लोकसभा के बाद गुरुवार को उच्च सदन राज्यसभा में भी वक्फ संशोधन विधेयक 2024 बहुमत के साथ पास हो गया। इसके लिए राज्यसभा में भी 12 घंटे की बहस चली। राज्यसभा में गुरुवार को वक्फ विधेयक पर बहस दोपहर 1 बजे शुरू की गई थी, जो देर रात के 1 बजे के बाद तक चली। 2 बजे के बाद हुई वोटिंग में विधेयक के समर्थन में 128 वोट, जबकि विरोध में 95 वोट पड़े। बहस को लेकर तीखी बहस हुई।

Waqf bill संसद में लगे जय श्रीराम के लगे नारे

रात के ढाई बजे विधेयक पास होने के समय राज्यसभा का सदन सांसदों से भरा था। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी भी मौजूद थीं। सत्ता पक्ष की ओर से गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे। उन्होंने लोकसभा में भी देर रात तक सदन की कार्यवाही में हिस्सा लिया था।Waqf bill  राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ की विधेयक पास होने की घोषणा के बाद सत्ता पक्ष ने “जय श्रीराम” के नारे लगाए।

विधेयक को राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा

लोकसभा और राज्यसभा से वक्फ विधेयक के पास होने के बाद अब इसे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के पास भेजा जाएगा। उनके मुहर लगाते ही यह कानून बन जाएगा विपक्षी INDIA गठबंधन में शामिल द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) समेत कई अन्य नेताओं का कहना है कि वे इस विधेयक के खिलाफ कोर्ट में जाएंगे। Waqf bill सोनिया गांधी ने राज्यसभा में बहस होने से पहले संसदीय दल की बैठक में लोकसभा में पास विधेयक को जबरन पास कराया गया बताया था।

Also Read: BJP नेता ने नाबालिग से किया रेप! पूर्व CM बोले – मिर्ची तोड़ने तेलंगाना गई थी… आपबीती सुन मां का फट गया कलेजा

लोकसभा में 288 सांसदों ने किया था समर्थन

लोकसभा में विधेयक को लेकर बुधवार को बहस हुई थी, जिसके बाद गुरुवार तड़के 1 बजे वोटिंग की गई। इस दौरान विधेयक के समर्थन में 288 और विरोध में 232 वोट पड़े थे।लोकसभा और राज्यसभा दोनों जगह विधेयक को लेकर काफी तीखी बहस देखने को मिली थी। केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री किरेन रिजिजू ने दोनों सदनों में विधेयक की जानकारी दी थी। राज्यसभा में विधेयक के विरोध में कांग्रेस सांसद सैयद नासिर हुसैन और इमरान प्रतापगढ़ी ने भाषण दिया था।

Related articles