DURG-BHILAI . हेमचंद यादव विश्वविद्याद्यलय से संबद्ध कल्याण महाविद्यालय और बालोद के घनश्याम सिंह गुप्त विधि महाविद्यालय में एलएलएम की 20-20 सीटों के लिए एडमिशन पोर्टल दोबारा शुरू कर दिया गया है। एलएलएम की पढ़ाई के लिए विद्यार्थियों को हेमचंद विश्वविद्यालय के पोर्टल पर जाकर २५ जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके बाद २६ जुलाई को दोनों ही कॉलेज अपनी मेरिट सूची का प्रकाशन करेंगे। सूची में शामिल विद्यार्थियों को ३१ जुलाई से पहले कॉलेज पहुंचकर दाखिला लेना होगा। प्रवेश प्रक्रिया निशुल्क होगी। आवेदन करने का कोई शुल्क नहीं लगेगा। शुल्क सिर्फ संस्थान में प्रवेश के लिए देना होगा। ३१ जुलाई के बाद कॉलेजों में प्रवेश की प्रक्रिया पूरी तरह से बंद हो जाएगी। इसके बाद ऑफलाइन या ऑनलाइन किसी भी माध्यम से कहीं भी प्रवेश नहीं लिया जा सकेगा।
प्रवेश के दिन घटाए गए
हेमचंद यादव विश्वविद्यालय से संबद्ध १६१ निजी व शासकीय कॉलेजों में प्रवेश लेने के लिए भी इस बार शेड्यूल भी बड़ा संशोधन किया गया है। पहले तक जहां विद्यार्थियों को कुलपति की अनुमति से १४ अगस्त तक प्रवेश की अनुमति मिलती थी, उसमें बदलाव के बाद अब छात्रों को ३१ जुलाई तक प्रवेश संपन्न करना होगा।
सामान्य नियम से बिना कुलपति की मंजूरी के आवेदन करने के लिए अब सिर्फ ५ दिन ही शेष रह गए हैं। दरअसल, इस वर्ष से यूजी संकाय की पढ़ाई नई शिक्षा नीति के तहत सेमेस्टर सिस्टम से होनी है। ऐसे में एकेडमिक कैलेंडर के हिसाब से सेशन की पढ़ाई विद्यार्थियों को नहीं मिलती। नए एकेडमिक कैलेंडर में नवंबर-दिसंबर में सेमेस्टर परीक्षाएं है, जबकि पुराने नियम से अगस्त का पूरा महीना एडमिशन में गुजर रहा था, जिसके बाद शासन ने कॉलेज प्रवेश के लिए दिनों को कम करने का निर्णय लिया।