Viral video चपरासी ने छात्रा को बहन बताया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच टीम गठित कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कांकेर। Viral video जिले में उच्चतर माध्यमिक स्कूल के चपरासी की रास लीला का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि, जिले के कोयलीबेड़ा विकासखंड के अंदरूनी इलाके के एक हायर सेकंडरी स्कूल का चपरासी बेशर्मी की हदें पार कर छात्रा से बेखौफ होकर अश्लीलता Viral video करते नजर आ रहा है।
Viral video रो रही थी वीडियो
वीडियो वायरल Viral video होने के बाद प्राचार्य बीएल मंडावी ने 10 दिसंबर को चपरासी को कारण बताओ नोटिस दिया गया। जिसमें चपरासी प्रकाश साहा ने कहा कि, परिजनों के बीमार होने पर छात्रा रो रही थी, इसलिए उसे गले लगा समझा रहा था। Viral video चपरासी ने छात्रा को बहन बताया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच टीम गठित कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : Aunt murder: रात में चली दारू-मुर्गा की पार्टी, फिर भतीजी ने चाची की कर दी हत्या, कपड़ों में लगाई आग
प्रशासन ने शुरू की जांच
शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में पदस्थ चपरासी प्रकाश साहा के द्वारा छात्रा से अश्लील हरकत करते वीडियो गांव के ही किसी युवक ने बनाया है। Viral video वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।