Thursday, November 21, 2024

Villagers beaten forest team: 3 एकड़ जमीन से अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे वन कर्मचारी, ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, भागते आए नजर, इस बात पर हुए गुस्सा

Villagers beaten forest team: कार्रवाई से भड़के ग्रामीणों ने वन कर्मचारियों से की मारपीट, ग्रामीणों का कहना है था कि अतिक्रमण के बदले वन कर्मचारियों ने मांगी थी रिश्वत, नहीं देने पर करने आए थे कार्रवाई

सूरजपुर। Villagers beaten forest team: 3 एकड़ जमीन पर अतिक्रमण हटाने मंगलवार की दोपहर फॉरेस्ट की टीम जेसीबी लेकर पहुंची थी। कार्रवाई से गुस्साए ग्रामीणों ने अचानक टीम पर हमला बोल दिया। फॉरेस्ट टीम को उन्होंने दौड़ा दौड़ाकर पीटा। इस दौरान वन कर्मचारी भागते नजर आए। यह पूरा मामला सूरजपुर जिले के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत धरमपुर सर्किल के गेरुआ मुड़ा के पास का है। यहां इतना विवाद (Villagers beaten forest team) बढ़ गया कि ग्रामीणों ने जान बचाकर फॉरेस्ट टीम को भागना पड़ा। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला संभाला। ग्रामीणों का कहना था कि वन कर्मचारियों की मिलीभगत से ही वन भूमि पर काफी अतिक्रमण हो चुका है।

हम आपको बता दें कि प्रतापपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत धरमपुर सर्किल के गेरुआमुड़ा सडक़ किनारे क्षेत्र के कुछ ग्रामीणों द्वारा लगभग 3 एकड़ की भूमि पर खलिहान बनाकर कब्जा कर लिया गया था। यह जानकारी जब वन विभाग को लगी तो वे मंगलवार की दोपहर कब्जा हटाने जेसीबी लेकर पहुंच गए।

उन्होंने अतिक्रमित जमीन की खुदाई शुरू कर घेरा लगन शुरू ही किया था कि उनकी कब्जाधारी ग्रामीणों से जमकर बहस होने लगी। ग्रामीण कार्रवाई का विरोध करने लगे। देखते ही देखते दोनों के बीच झड़प हो गई और ग्रामीणों ने फोरेस्ट टीम पर हमला बोल दिया।

उन्होंने दौड़ा-दौड़ाकर (Villagers beaten forest team) वन कर्मचारियों को पीटना शुरू कर दिया। इस स्थिति के बीच वन कर्मचारी किसी तरह अपनी जान बचाकर भागे। फिर उन्होंने प्रतापपुर पुलिस को मामले की सूचना दी।

Also Read: Unique case: कलेक्टर को दिया आवेदन, लिखा- साहब, मुझे 7500 रुपए उधार दीजिए, पटवारी को रिश्वत देना है

Villagers beaten forest team: ग्रामीणों का है ये आरोप

आरोप के अनुसार पूर्व में अतिक्रमण करने वाले ग्रामीणों से वन कर्मचारियों ने रिश्वत की मांग की थी। जब रुपए नहीं दिए गए तो विभाग ने कार्रवाई की तैयारी कर ली। इसी कड़ी में मंगलवार को वन विभाग की टीम जेसीबी लेकर अतिक्रमण हटाने पहुंची थी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संभाला मोर्चा

वन कर्मचारियों की सूचना पर प्रतापपुर थाने व खडग़वां चौकी से बड़ी संख्या में पुलिस बल ने मौके पर पहुंचा और मोर्चा संभाला। तनाव की स्थिति देखते हुए काफी देर तक मौके पर पुलिस बल तैनात रहा। किसी तरह मामला शांत हुआ।

Also Read: Beaten in diwali: देवीगंज रोड में पटाखा फोड़ने के विवाद में 2 गुटों में जमकर मारपीट, फूटे सिर, टीआई ने संभाला मोर्चा- देखें Video

फॉरेस्ट एसडीओ का है ये कहना

अतिक्रमण हटाने गए वन कर्मचारियों पर हमले को लेकर प्रतापपुर वन विभाग के एसडीओ आशुतोष भगत ने कहा कि वहां स्थिति बिगड़ गई थी। इस घटना की जांच की जा रही है।

वन कर्मचारियों की साठगांठ से वनभूमि पर हो रहा कब्जा

हम आपको बता दें कि प्रतापपुर फॉरेस्ट रेंज के धरमपुर सर्किल में लंबे समय से पेड़ों की अवैध कटाई चल रही है। इसके अलावा बड़े पैमाने पर वन भूमि पर लोग अतिक्रमण कर खेती भी कर रहे हैं।

वन अमले को इसकी जानकारी होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। लोगों का कहना है कि वन अमले की मिलीभगत से ही अतिक्रमण का खेल चल रहा है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets