Murder Case: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चिकन सेंटर के कर्मचारी की हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने दुकान से कर्मचारी को बाहर निकाला जिसके बाद उसे पटक पटककर जान ले ली। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।
रायपुर। Murder Case: राजधानी रायपुर में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां चिकन सेंटर के कर्मचारी की हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने दुकान से कर्मचारी को बाहर निकाला जिसके बाद उसे पटक पटककर घायल कर दिया। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जिसके बाद अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र के चिकन सेंटर का है। दरअसल, आरोपी सुनील चौहान और चिकन सेंटर के कर्मचारी के बाद पैसे के लेने देन पर विवाद हुआ। दुकान से चिकन लेने के बाद ग्राहक और कर्मचारी के बीच पैसे को लेकर बहस इस कदर बढ़ गई कि आरोपी ने कर्मचारी को बेरहमी से पिटाई कर सीढ़ियों से नीचे पटक दिया। गंभीर रूप से घायल कर्मचारी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बता दें कि इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पैसे देने पर हुआ विवाद
दरअसल, चिकन का वजन करने के बाद जब भतीजे विशाल धीवर ने पैसे मांगे, तो सुनील ने पैसे दे दिया हूं कहते हुए विवाद शुरू कर दिया। जब उसे सीसीटीवी फुटेज दिखाने की बात कही गई, तो वह और उग्र हो गया और दुकान में चार्जिंग पर लगे मोबाइल फोन को उठा लिया। मोबाइल वापस मांगने पर सुनील चौहान ने गाली-गलौच करते हुए नरेश धीवर को थप्पड़ जड़ दिया और हाथ मुक्कों से हमला कर दिया। गुस्से में आकर उसने नरेश को धक्का देते हुए दुकान की सीढ़ियों से नीचे पटक दिया। सिर के बल गिरने से नरेश गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही बेहोश हो गया और इलाज के दौरान मौत हो गई।
देखें Video
घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी सुनील चौहान को नरेश को जमीन पर पटकते हुए देखा जा सकता है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी सुनील चौहान को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल तेलीबांधा थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।