Thursday, January 2, 2025

Video leak : सेक्टर 9 हॉस्पिटल में नर्स का कपड़ा चेंज करते बनाया Video, युवती ने रंगे हाथ पकड़ा तो कर्मचारी को…

Video leak जिसके बाद सेक्टर 9 अस्पताल प्रबंधन ने ठेका श्रमिक को नौकरी से निकाल दिया है। इस पूरे मामले की पुलिस में शिकायत नहीं की गई है।

भिलाई. Video leak भिलाई के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र (Sector 9 Hospital Bhilai) सेक्टर अस्पताल में काम करने वाली एक नर्स का कपड़ा चेंज करने के दौरान अश्लील वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। वो तो गनीमत रही की पीड़ित नर्स ने आरोपी युवक को वीडियो (Video leak ) बनाते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। जिसके बाद सेक्टर 9 अस्पताल प्रबंधन ने ठेका श्रमिक को नौकरी से निकाल दिया है। इस पूरे मामले की पुलिस में शिकायत नहीं की गई है।

Video leak रोशनदान से बना रहा था वीडियो

जानकारी के मुताबिक, बीएसपी के एक कॉन्ट्रैक्ट लेबर ने पं. जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र सेक्टर-9 में ड्यूटी के दौरान आईसीयू में बने चेंजिंग रूम के रोशनदान से कपड़े बदलते हुए एक नर्स का मोबाइल से वीडियो बना रहा था। Video leak जब युवक वीडियो बना रहा था उसी दौरान एक नर्सिंग स्टाफ ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। उनसे उसका मोबाइल छीनकर हॉस्पिटल प्रबंधन को दे दिया। प्रबंधन ने आनन-फानन में नर्स और उसके परिवार से बात की। Video leak इसके बाद नर्स को पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की बात कही गई, लेकिन उसने बदनामी के डर से एफआईआर नहीं की है।

Read more : NMMSE : अंबिकापुर की स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को हर महीने एक हजार रुपए की मिलेगी छात्रवृत्ति, आवेदन 10 तक…

कर्मचारी नेताओं ने जताई नाराजगी

घटना के बाद बीएसपी (BSP) के कर्मचारी नेताओं ने ईडी मेडिकल डॉ. रविंद्र नाथ से फोन पर बात की और जमकर नाराजगी जताई। Video leak डॉ. रविंद्र नाथ ने तुरंत वहां की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनीता द्विवेदी की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी गठित की है। कमेटी ने मामले की जांच कर नर्सिंग स्टॉफ के परिजनों से भी बात की। साथ ही आरोपी के मोबाइल से वीडियो लेकर सुरक्षित करते हुए फोन से डिलीट किया गया।

परिजनों ने नहीं दर्ज कराई FIR

जांच के दौरान BSP के अधिकारियों ने नर्सिंग स्टाफ और उनके परिजनों से कहा कि, वो इस मामले की शिकायत संबंधित पुलिस थाने में दर्ज कराएं। Video leak प्रबंधन उनका पूरा साथ देगा। काफी समझाने के बाद भी बदनामी के डर से नर्सिंग स्टाफ ने कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

अजमेर दरगाह में शिव मंदिर होने के दावे के बीच PM नरेंद्र मोदी चढ़ाएंगे चादर 

PM मोदी 11वीं बार चादर चढ़ाएंगे, जिसे केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री...
Shubham
Mishra Sweets