0 स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिले से आई ये तस्वीर मानवता को कर रही शर्मसार, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट शेयर कर पूछे सवाल
मनेंद्रगढ़। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिले से मानवता को शर्मसार करने वाली एक तस्वीर सामने आई है। यहां गर्भवती पत्नी को खुशी-खुशी लेकर एक ग्रामीण अस्पताल पहुंचा, लेकिन पल भर में ही खुशियां मातम में बदल गईं। वहीं रही सही कसर सिस्टम ने पूरी कर दी। दरअसल प्रसव के दौरान नवजात की मौत हो गई, लेकिन उसका शव ले जाने 4 घंटे तक भूखे प्यासे बैठे परिजन को शव वाहन नहीं मिला। अंततः मजबूर पिता को बाइक पर अपने नवजात बच्चे का शव ले जाना पड़ा। इस घटना का वीडियो और फोटो छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर करते हुए स्वास्थ्य व्यवस्था पर तंज कसा है।
प्रदेश के गृहमंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के गृह जिले मनेंद्रगढ़ के सोनहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से आई ये तस्वीर स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोलने के लिए काफी है।
यह ऐसी तस्वीर है जिसे देखकर हर कोई शर्मसार हो जाए और गुस्से से भर जाए। दरअसल पत्नी को प्रसव पीड़ा होने पर एक ग्रामीण उसे लेकर सोनहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर पहुंचा था।
सूत्र बताते हैं कि यहां प्रसव के दौरान उनके नवजात बच्चे की मौत हो गई। यह पल उक्त परिवार को काफी दुखी करनेवाला था। मृत नवजात के माता-पिता और परिवार के अन्य लोगों की आंखों में आंसू थे। इसके बाद वे नवजात का शव ले जाने शव वाहन का इंतजार करने लगे।
पिता को बाइक पर ले जाना पड़ा शव
शव वाहन का इंतजार उक्त परिवार ने एक, दो नहीं बल्कि 4 घंटे तक किया, लेकिन उन्हें वाहन नहीं मिला। अंत में पिता को नवजात बच्चे का शव बाइक पर गोद में उठाकर ले जाना पड़ा। स्वास्थ्य की इस लचर व्यवस्था से हर कोई हैरान है।
मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर गया था धुआं
स्वास्थ्य व्यवस्था का आलम यह है कि 2 दिन पूर्व ही अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में शॉर्ट सर्किट से धमाके के साथ आग लग गई थी। इससे सर्जिकल विभाग के 3 वार्डों में धुआं भर गया था। इसके बाद वहां भर्ती करीब 40 मरीजों को दूसरे वार्डों में शिफ्ट करना पड़ा था। इस दौरान स्टाफ नर्स का कहना था कि बार बार हो रहे शॉर्ट सर्किट की जानकारी प्रबंधन को दी गई थी, लेकिन सुधार नहीं कराया गया।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने फेसबुक पेज पर किया शेयर
बाइक पर नवजात का शव ले जाने का वीडियो अस्पताल में मौजूद कुछ लोगों ने बनाया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
इस विडियो और फोटो को प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर करते हुए स्वास्थ्य मंत्री को खरी खोटी सुनाई है। उन्होंने लिखा है कि यदि स्वास्थ्य मंत्री को चुनाव प्रचार से फुरसत मिले तो स्वास्थ्य व्यवस्था की भी सुध ले लें।