0 गांधीनगर पुलिस ने 100 नग प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन के साथ 2 युवकों को किया था गिरफ्तार, मुलाहिजा के लिए अस्पताल ले जाते समय पुलिस की गाड़ी से एक आरोपी कूदकर हो गया था फरार
अंबिकापुर। शहर के गांधीनगर पुलिस ने शनिवार को गंगापुर इलाके से 2 युवकों को प्रतिबंध नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया था। पुलिस दोनों को मुलाहिजा के लिए अस्पताल ले जा रही थी, इसी दौरान एक आरोपी पीजी कॉलेज के आसपास बनारस मार्ग पर पुलिस की गाड़ी से कूद कर फरार हो गया। भागने के बाद वह नाली में जाकर छिप गया था। पुलिस उसकी खोजबीन कर रही थी, इसी बीच पुलिस ने उसे नाली के भीतर से खींच कर बाहर निकाला और अपने साथ ले गई। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शनिवार को 100 नग नशीले इंजेक्शन के साथ शहर के गंगापुर नालापारा निवासी सूरज दोहरे उर्फ रोहित 23 वर्ष तथा कोतवाली थाना क्षेत्र के भट्टापारा निवासी रोहित मालाकार 20 वर्ष को गिरफ्तार किया था।
जब्त नशीले इंजेक्शन की कीमत 50 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 22c एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की थी।
पुलिस की गाड़ी से कूदकर एक हुआ फरार
दोनों को जब पुलिस मुलाहिजा के लिए अस्पताल ले जा रही थी तो गांधीनगर थाना से अंबेडकर चौक के बीच पीजी कॉलेज के आसपास एक आरोपी पुलिस की गाड़ी से कूद कर फरार हो गया था। कुछ देर में पुलिस ने उसे नाली के भीतर से पकड़ लिया।