Unique case: बलरामपुर जिले के एक टेलर के पैरों तले से खिसक गई जमीन, 1 साल पूर्व नाले में मृत मिली महिला व 2 मासूम बेटियों का किया था कफन-दफन
बलरामपुर। Unique case: बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के एक टेलर ने आज से 1 साल पहले अपनी पत्नी व 2 मासूम बेटियों का कफन-दफन कर दिया था। एक साल बाद जब तीनों जिंदा लौटीं तो वह हैरान (Unique case) रह गया। उसे समझ में नहीं आ रहा था कि वह क्या करे? इसकी सूचना उसने रायगढ़ जिले के खरसिया पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस उसके घर पहुंची और महिला व बच्चियों को देख वह भी दंग (Unique case) रह गई।
तीनों की शक्ल हू-ब-हू वही थी, जिनकी लाश 1 साल पहले खरसिया के देहजरी स्थित नाले में मिली थी। अब पुलिस इस पशोपेश में पड़ गई है कि जब ये तीनों जिंदा हैं तो उस समय मिली लाश किस महिला व बच्चियों की थी।
बलरामपुर जिले के पस्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बासेन निवासी अबुल हसन टेलर है। 8 अगस्त 2023 को उसकी पत्नी राबिया, 2 मासूम बेटियों सीजरा परवीन 6 वर्ष व गुलस्तां परवीन 3 वर्ष के साथ मायके जाने के नाम पर झारखंड के गढ़वा निकली थी। इसके बाद से उसका मोबाइल बंद हो गया था। जब उसने ससुराल में फोन किया तो बताया गया कि तीनों यहां नहीं (Unique case) पहुंची हैं।
इसके बाद उसने खोजबीन शुरु की, लेकिन उनका पता (Unique case) नहीं चल सका था। इसी बीच 14 अगस्त 2023 को रायगढ़ जिले के खरसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम देहजरी स्थित नाले में एक महिला व 2 मासूम बच्चियों का शव मिला था। सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी जानकारी जब अबुल हसन तक पहुंची तो वह शवों को देखने खरसिया पहुंचा था।
पत्नी व बेटियों के रूप में की शवों की पहचान
अबुल हसन ने खरसिया पुलिस को बताया कि ये शव उसकी पत्नी व उसकी 2 मासूम बेटियों (Unique case) के हैं। इसके बाद पुलिस ने पीएम पश्चात तीनों का शव उसे सौंप दिया था। अबुल हसन ने तीनों का कफन दफन भी कर दिया था। इसके बाद से वह अपने अन्य परिजनों के साथ ही रह रहा था।
Unique case: 1 साल बाद पत्नी व बेटियां पहुंचीं घर
घटना को एक साल गुजर गए हैं। इसी बीच अबुल हसन की पत्नी अपनी 2 मासूम बेटियों के साथ घर पहुंच गई। यह देखकर वह दंग रह गया। उसे अपनी आंखों पर भरोसा नहीं हो रहा था कि तीनों जिंदा कैसे हैं? उसने 1 साल पहले ही तीनों का कफन-दफन कर दिया था। फिर उसने मामले की सूचना खरसिया पुलिस को दी।
पुलिस पहुंची तो वह भी रह गई हैरान (Unique case)
अबुल हसन की सूचना पर खरिसया पुलिस जब बलरामपुर जिले के बासेन गांव में टेलर के घर पहुंची तो महिला व 2 मासूम बच्चियों को देखकर वह भी हैरान रह गई। तीनों की शक्ल नाले में मृत मिली महिला व बच्चियों से मेल खा रही रही थी। अब पुलिस के सामने ये समस्या खड़ी हो गई है कि जब ये लौट आई हैं तो वो तीनों लाश किसकी थी?
काम करने चली गई थी राजस्थान
घरवालों व पुलिस की पूछताछ में महिला ने बताया (Unique case) कि घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वह मायके जाने के नाम पर निकली थी, लेकिन मायके न जाकर वह काम की तलाश में राजस्थान चली गई थी। यहां ठेकेदार द्वारा उसका मोबाइल रख लिया गया था तथा काम कराकर पैसे भी नहीं दे रहा था। इसी बीच वह जैसे-तैसे वहां से बेटियों को लेकर यहां आने में कामयाब रही।