Friday, November 22, 2024

केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा राज्यसभा में सदन के नेता चुने गए.. संसद का पहला सत्र होगा हंगामेदार

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में जेपी नड्डा के बेहतर कार्यप्रणाली से कई राज्यों में अच्छे परिणाम को देखते हुए उन्हें केंद्र सरकार ने नई जिम्मेदारी सौंपी है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री नड्डा को राज्यसभा में सदन का नेता बनाया गया है। वह राज्यसभा में पीयूष गोयल की जगह लेंगे।

हाल ही में नड्डा के पाल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और उर्वरक व रसायन मंत्रालय का जिम्मा है। राज्यसभा की वेबसाइट पर भी नड्डा का नाम बतौर सदन का नेता अपडेट किया गया है। बता दें कि सोमवार से 18वीं लोकसभा का पहला संसद सत्र शुरू हो चुका है। पहले दिन सभी नवनिर्वाचित सांसदों ने सदन की सदस्यता की शपथ ली। सदन का नेता होने के नाते सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने सदस्यता की शपथ ली। प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने संसद की कार्यवाही की अध्यक्षता की।

बता दें कि संसद के पहले सत्र से पहले नीट परीक्षा में हुई गड़बड़ी के बाद से देश का माहौल गर्माया हुआ है। खासकर राजनीतिक खेमा सरकार को घेरने रणनीति बनाई है। ऐसे में माना जा रहा है कि संसद का पहला सत्र काफी हंगामेदार रह सकता है। विपक्षी गठबंधन ने कई मुद्दों पर सरकार के घेराव और हंगामें की तैयारी की है। इसमें नीट, पेपर लीक, रेल हादसे जैसे कई अहम मुद्दे शामिल हैं। बता दें कि पहला संसद सत्र 3 जुलाई तक जारी रहेगा।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets