Unified Pension Scheme केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम को शनिवार को मंजूरी दे दी है। 25 साल काम करने पर सरकारी कर्मचारियों को पूरी पेंशन मिलेगी। यह फैसला कैबिनेट की बैठक में लिया गया। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, आज केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सुनिश्चित पेंशन प्रदान करने वाले सरकारी कर्मचारियों के लिए एकीकृत पेंशन योजना (Unified Pension Scheme) को मंजूरी दे दी है।
50% सुनिश्चित पेंशन योजना का पहला पिलर है। दूसरा पिलर सुनिश्चित पारिवारिक पेंशन होगी। केंद्र सरकार के लगभग 23 लाख कर्मचारियों को एकीकृत पेंशन योजना Unified Pension Scheme लाभ होगा। इस योजना का लाभ 2004 से 2025 तक रिटायर होने वाले कर्मचारियों को भी मिलेगा।
मीटिंग में हुआ निर्णय | 24 अगस्त 2024 |
कब से होगी लागू | 1 अप्रैल 2025 |
यह भी पढ़ें : Students Election: 23 अगस्त 2017 को लगी छात्रसंघ चुनाव पर रोक, दो सरकारें बदली मगर नहीं खुला रास्ता, अभी मनोनयन पर भी सस्पैंस
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि नई पेंशन योजना के तहत 10 साल काम करने वालों को 10 हजार रुपये पेंशन मिलेगी।
Unified Pension Scheme: फैमिली पेंशन 60 प्रतिशत दी जाएगी
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट की बैठक के बाद बताया कि फैमिली पेंशन 60 प्रतिशत दी जाएगी। ये भी बताया कि 25 साल काम करने वाले सरकारी कर्मचारियों को पूरी पेंशन दी जाएगी। जबकि बेसिक सैलरी का 20 प्रतिशत निश्चित पेंशन मिलेगी।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, 1 अप्रैल 2025 से नई पेंशन योजना की शुरुआत होगी। उन्होंने ये भी बताया कि कर्मचारियों के पास एनपीएस और यूपीएस के बीच चयन करने का विकल्प होगा।
Unified Pension Scheme: में यह खास
पिछले साल, वित्त मंत्रालय ने सरकारी कर्मचारियों के लिए पेंशन योजना की समीक्षा करने और राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के मौजूदा ढांचे में किसी बदलाव का सुझाव देने के लिए वित्त सचिव टी वी सोमनाथन की अध्यक्षता में एक समिति गठित की थी।
कई गैर-भाजपा शासित राज्यों ने महंगाई भत्ते से जुड़ी पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) को वापस अपनाने का फैसला किया है और कुछ अन्य राज्यों में भी कर्मचारी संगठनों ने इसकी मांग उठाई है। कैबिनेट सचिव मनोनीत टी वी सोमनाथन ने कहा कि नई योजना एक अप्रैल, 2025 से लागू है।