भूकंप के झटके से मची अफ़रा-तफ़री, क्या आपने भी किया महसूस
बुधवार की सुबह 7:27 बजे छत्तीसगढ़ के दक्षिण क्षेत्र दंतेवाड़ा जिले सहित पूरे दक्षिण बस्तर क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए। भूकंप के झटके से पूरे दक्षिण बस्तर में अफरा तफरी मच गया लोग अपने घरों को छोड़ कर बाहर भागने को मजबूर हो गए। हालांकि, राहत की बात यह रही कि किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप का केंद्र तेलंगाना के मुलुगु जिले में था, जहां भूकंप की तीव्रता 5.3 मापी गई। इसका केंद्र जमीन से 40 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। भूकंप के प्रभाव से तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में भी हल्के झटके महसूस किए गए।दंतेवाड़ा जिला प्रशासन ने लोगों से शांत और सतर्क रहने की अपील की है।
भूकंप के बाद स्थानीय प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और आपातकालीन सेवाओं को अलर्ट पर रखा गया है। विशेषज्ञों ने बताया कि भूकंप के झटकों के बाद क्षेत्र में किसी अन्य संभावित गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।दक्षिण बस्तर में इस प्रकार की घटना ने लोगों के बीच मन में डर जरूर पैदा की, लेकिन कोई हानि नहीं हुई, जो क्षेत्र के लिए बहुत राहत की बात है।