Transporter brutally beaten case: ट्रांसपोर्टर की पिटाई मामले ने पकड़ा तूल, हिंदू संगठनों में घटना की बर्बरता को लेकर आक्रोश, डॉक्टर व उसके भाई ने साथियों के साथ मिलकर की थी पिटाई
अंबिकापुर। सूरजपुर निवासी ट्रांसपोर्टर संजय सिंह की बेरहमी से पिटाई (Transporter brutally beaten case) मामले ने तूल पकड़ लिया है। घटना की बर्बरता व गर्दन उतारने की धमकी को लेकर आरोपियों के खिलाफ जहां दो दिनों तक शहर में हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया, वहीं आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कार्रवाई की मांग की। इधर भाजपा सरगुजा जिला का एक प्रतिनिधिमंडल गृहमंत्री विजय शर्मा से मिला और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। वहीं पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने ट्वीट कर घटना की निंदा की।
Transporter brutally beaten case: ये था मामला
28 मार्च की रात करीब 10 बजे थार सवार ट्रांसपोर्टर संजय सिंह ने कार सवारों को शहर के रिंग रोड स्थित शिवधारी कॉलोनी के पास टक्कर मार दी थी। टक्कर के बाद कार सवार डॉ. वसीम कुरैशी ने अपने भाई मनू कुरैशी व साथियों के साथ मिलकर संजय सिंह की बेरहमी से पिटाई की थी।

उसका सिर खंभे से टकराकर फोड़ (Transporter brutally beaten case) दिया था। वहीं गर्दन उतारने की धमकी दी थी। बाद में पुलिस व ट्रांसपोर्टर के परिचितों ने उसे बचाया और अस्पताल में भर्ती कराया। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी खोजबीन शुरु कर दी है।
घटना को लेकर शहर में आक्रोश
ट्रांसपोर्टर की बेरहमी से पिटाई व गर्दन उतारने की धमकी (Transporter brutally beaten case) को लेकर हिंदू संगठनों व क्षत्रिय समाज ने विरोध जताया। 30 मार्च को उन्होंने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर एसपी को जहां ज्ञापन सौंपा, वहीं 31 मार्च को एसपी कार्यालय का घेराव किया। प्रदर्शन के बाद पुलिस ने इस मामले में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था। वहीं हिंदू संगठनों ने पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम भी दिया था। बुधवार को शहर बंद का आह्वान भी किया गया है।

गृहमंत्री से मिला भाजपा प्रतिनिधिमंडल
इधर घटना (Transporter brutally beaten case) को लेकर सरगुजा जिलाध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा से मिला। उन्होंने आरोपियों को गिरफ्तार करने तथा कड़ी कार्रवाई की मांग रखी। इस पर गृहमंत्री ने सरगुजा रेंज के आईजी अंकित गर्ग से फोन पर बात की तथा आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।
टीएस सिंहदेव ने की घटना की निंदा
ट्रांसपोर्टर की बेरहमी से पिटाई मामले (Transporter brutally beaten case) को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने भी घटना की निंदा करते हुए ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि ‘विगत दिनों अंबिकापुर के रिंग रोड स्थित शिवधारी कॉलोनी के पास एक बस ट्रांसपोर्टर के साथ हुई मारपीट की घटना अत्यंत गंभीर एवं चिंताजनक है। यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक सडक़ दुर्घटना से व्यथित होकर कुछ लोग इतनी बर्बरता से मारपीट पर उतर आए।

सोशल मीडिया और समाचार चैनलों पर प्रसारित वीडियो इस घटना की क्रूरता को दर्शाते हैं, जो बेहद व्यथित करने वाला है। यह घटना पूरी तरह निंदनीय है। हम पुलिस प्रशासन से अनुरोध करते हैं कि दोषियों के खिलाफ शीघ्रतम कार्रवाई की जाए ताकि शहर में शांति व्यवस्था बनी रहे। साथ ही सभी नागरिकों से अपील है कि वे सामाजिक सौहाद्र्र बनाए रखें।
एक दुर्भाग्यपूर्ण सडक़ हादसे को किसी और दिशा में मोडऩा उचित नहीं होगा और ऐसा करने से हम सभी को रोकना चाहिए। पुलिस प्रशासन से अपेक्षा है कि वह त्वरित एवं निष्पक्ष कार्रवाई करे, ताकि शहर की शांति एवं आपसी भाईचारे पर कोई आंच न आए।’