Tuesday, December 3, 2024

Tradezy in kondagaon: नशे में धुत होकर मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक, भारी मशक्कत के बाद उतारा गया नीचे, फिर जो हुआ…

Tradezy in kondagaon मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक ग्राम भोगाड़ी का रहने वाला है। आज दोपहर वह चिवावंड के साप्ताहिक बाजार आया हुआ था

कोंडागांवTradezy in kondagaon आए दिन नशे की हालत में लोगों के अतरंगी कारनामे सामने आते रहते है, वहीं एक मामला  छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले से सामने आ रहा है, यहां नशे में धुत होकर ग्राम भोगाड़ी निवासी एक युवक मोबाईल टावर पर चढ़ गया। जिसे कड़ी मशक्कत के बाद नीचे उतार लिया गया है। मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक ग्राम भोगाड़ी का रहने वाला है। आज दोपहर वह चिवावंड के साप्ताहिक बाजार आया हुआ था, इस दौरान उसने शराब का सेवन किया और मोबाइल टावर पर चढ़ गया।

यह भी पढ़ें : 3 died in scorpio accident: Video: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो का कहर: स्कूटी सवार पति-पत्नी समेत 3 की मौत, 4 का जारी है इलाज

Tradezy in kondagaon नीचे उतरते ही हो गया बेहोश

इस दौरान मौके पर हड़कंप मच गया। इस दौरान लोगों ने उसे नीचे उतरने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं माना। इसके बाद लोगों ने सोचा कि शाम तक नशा उतरते वह नीचे उतर आएगा, लेकिन जब युवक नीचे नहीं आया तो लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। Tradezy in kondagaon सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम को युवक को टावर से नीचे उतारने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं टावर से उतरने के बाद युवक बेहोश हो गया, जिसे पुलिस ने तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। Tradezy in kondagaon पूरा मामला कोण्डागांव सिटी कोतवाली के चिपावन्डं ग्राम पंचायत अंतर्गत ग्राम बोगाड़ी का है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets