Thursday, November 21, 2024

लोन तो ले लिया मगर चुका नहीं पाए, राजपाल यादव की करोड़ों की संपत्ति सीज, पिता बेचारे अफसोस में डूबे

Bollywood Desk . बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव के सिर पर मुसीबतों का पहाड़ टूट गया है। बैंक ने उनकी करोड़ों की संपत्ति को सीज कर दिया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने बैंक से लोन लिया था, जिसे वह चुका नहीं पाए, जिसके बाद एक्टर के खिलाफ ये एक्शन लिया गया। राजपाल की ये संपत्ति उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में सेठ एन्क्लेव में स्थित है।

इस बैंक से लिया था लोन

रिपोर्ट्स के मुताबिक राजपाल यादव ने मुंबई के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के बांद्रा ब्रांच से लोन लिया था, जो वो चुका नहीं पाए। अब दो दिन पहले बैंक के अधिकारी उनके घर शाहजहांपुर आए और कार्रवाई शुरू की। रविवार को उनकी संपत्ति पर बैंक ने अपना बैनर लगा था, जिस पर लिखा था कि ये संपत्ति सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया मुंबई की है और इसे कोई खरीद या बेच नहीं सकता। इसके बाद सोमवार यानी 12 अगस्त को इस संपत्ति को सीज कर दिया गया।

पहले भी जा चुके जेल

ये लोन राजपाल यादव ने अपने पिता नौरंगी लाल यादव के नाम पर लिया था। इस कर्ज को वो चुका नहीं पाए तो बैंक ने उनके खिलाफ ये बड़ी कार्रवाई कर दी है। फिलहाल राजपाल यादव की तरफ से इसे लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है।बता दें कि ये पहली बार नहीं हुआ है जब राजपाल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हुई हो, इससे पहले भी वह इस तरह के पचड़ों में फंस चुके है। उन्होंने अपनी फिल्म ‘अता पता लापता’ के लिए भी बैंक से लोन लिया था, जिसे वो चुका नहीं पाए थे। ये बात साल 2010 की है जब उन्हें लोन न चुकाने के चलते तीन महीने तक जेल की सजा काटनी पड़ी थी।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets