Tiger in Surajpur: सूरजपुर जिले के कुदरगढ़ क्षेत्र में आज सुबह-सुबह एक बाघ घूमता हुआ दिखाई दिया। यह बाघ चांदनी बिहारपुर वन परिक्षेत्र के चंपाजोर जंगल में नजर आया। पर्यटकों ने इसका वीडियो भी बनाया है…
सूरजपुर। Tiger in Surajpur: जिले में एक बार फिर बाघ की एंट्री हो गई है। दरअसल कुदरगढ़ क्षेत्र में आज सुबह-सुबह एक बाघ घूमता हुआ दिखाई दिया। यह बाघ चांदनी बिहारपुर वन परिक्षेत्र के चंपाजोर जंगल में नजर आया। राहगीरों ने इसका वीडियो भी बनाया। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं ग्रामीणों के मुताबिक, नवरात्रि पर यहां हर साल बाघ विचरण के लिए पहुंचता है।
आज से कुदरगढ़ धाम में चैत्र नवरात्र मेला शुरू हो रहा है, जिसमें लाखों श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए पहुंचने वाले हैं। वहीँ स्थानीय लोगों की मानें तो चैत्र नवरात्र व शारदीय नवरात्र के अवसर पर हर साल यहां बाघ विचरण के लिए पहुंचता है। इसी बीच एक दिन पहले बाघ को देखा गया है।
देखें VIDEO
प्रशासन अलर्ट
बाघ के देखे जानें पर वन विभाग और प्रशासन दोनों ही अलर्ट मोड़ पर है। आपको बता दें कि कुदरगढ़ धाम में चैत्र नवरात्र मेला शुरू हो रहा है, जिसमें लाखों श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए पहुंचने वाले हैं। ऐसे में वन विभाग और प्रशासन दोनों ही बाघ की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं। इसके साथ ही कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए वन विभाग बाघ की मूमेंट पर कड़ी निगाह रखे हुए है।
कुदरगढ़ की तरफ न जाने की सलाह
बताया जा रहा है कि यहां से कुदरगढ़ की दूरी लगभग 15 किमी है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि कहीं बाघ कुदरगढ़ की ओर रुख न करें। बहरहाल बाघ के विचरण को लेकर लोगों में डर का माहौल है।