Monday, March 31, 2025

Tiger died case: बाघ की मौत मामले में CCF ने लिया एक्शन, डिप्टी रेंजर और बीटगार्ड को किया सस्पेंड, रेंजर को नोटिस

Tiger died case: 8 नवंबर की दोपहर कोरिया वनमंडल के ऑरेंज एरिया में मिला था बाघ का शव, आंख, नाखून व मूंछे गायब होने की सामने आई थी बात

बैकुंठपुर। गुरु घासीदास नेशनल पार्क (Tiger died case) के सोनहत वनपरिक्षेत्र अंतर्गत 8 नवंबर को ग्राम कटवार के पास खनखोपड़ नाला के पास बाघ का शव मिला था। शव 2-3 दिन पुराना बताया जा रहा था। यह इलाका बीट गरनई सर्किल रामगढ़ परिक्षेत्र सोनहत के ऑरेंज एरिया में आता है। इस मामले में सीसीएफ सरगुजा ने रामगढ़ सर्किल के डिप्टी रेंजर पीतांबर लाल राजवाड़े और गरनई बीट गार्ड रमन प्रताप सिंह को सस्पेंड कर दिया है। वहीं सोनहत रेंजर विनय कुमार पैंकरा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

Tiger died case
Dog squad team

कोरिया जिले के सोनहत वन परिक्षेत्र अंतर्गत बाघ का शव मिलने के मामले की जांच जारी है। सीसीएफ, डीएफओ समेत रायपुर गोमार्डा से आई खोजी dog स्क्वायड की टीम मामले की जांच में जुटे हैं।

4 दिन से गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान और कोरिया वनमंडल की 4 टीम अलग-अलग रामगढ़ क्षेत्र के जंगल में सर्चिंग कर रही है। ये टीम भी बाघ के पगमार्क के आधार पर मूवमेंट का पता लगा रही है।

9 नवंबर को बाघ के शव का डॉक्टरों की टीम ने पीएम किया था। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में जहरखुरानी से से मौत की आशंका जताई गई है। अभी अंतिम पीएम रिपोर्ट आना बाकी है। वहीं विसरा जांच के लिए बरेली लैब भेजा गया है।

Also Read: Superstition: खजाना खोजने बकरा, नारियल और नींबू लेकर बैगा के साथ सरगुजा से 5 लोग पहुंचे थे कोरबा, पुलिस ने पहुंचाया सही जगह- देखें Video

Tiger died case: सामने आया था ये वीडियो

Related articles

Jeet