Ganja Smuggling In CG: छत्तीसगढ़ में हत्या और लूट की वारदात के साथ साथ गांजा तस्करी सबसे बड़ी चिंता बनकर उभर रही है। इन दिनों प्रदेश के कई जिलों से गांजा की तस्करी करते कई तस्कर धरे जा रहे हैं। इसी कड़ी में बस्तर जिले में 3 अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर रंगे हाथों पकड़े गए।
Ganja Smuggling In CG: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में पुलिस ने गांजा की तस्करी करते हुए 3 तस्करों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि ये तीनों तस्कर ओडिशा, हरियाणा और राजस्थान के रहने वाले हैं। ओडिशा से 30 किलो 84 ग्राम गांजा लेकर आए थे। जिसे अलग-अलग बैग में भरकर रखे थे। वहीं रायपुर बस का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच पुलिस पहुंची और तीनों को गिरफ्तार कर लिया। (Ganja Smuggling)मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
गांजा तस्करों को पुलिस ने ऐसे दबोचा
Ganja Smuggling In CG: जानकारी के मुताबिक, मुखबिरी से पुलिस को सूचना मिली थी कि जगदलपुर लाल बाग के पास 3 तस्कर गांजा लेकर खड़े हैं, जो बस का इंतजार कर रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर सिटी कोतवाली से जवानों को रवाना किया गया था। (Ganja Smuggling)टीम के लालबाग आमागुड़ा चौक पर पहुंची और मुखबिर के बताए अनुसार तीनों को पकड़कर हिरासत में ले लिया।