0 सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर स्थित मटन मार्केट में आधी रात चोरी करने घुसे चोर ने दिया वारदात को अंजाम, पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल
सूरजपुर। सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर स्थित मटन मार्केट में 8 मार्च की रात चोरी करने घुसे एक चोर ने दुकान में बंधी बकरी के साथ अप्राकृतिक संबंध बनाया। यही नहीं, बकरी जब चिल्लाने लगी तो पकड़े जाने के डर से हवसी चोर ने उसका गर्दन पकड़कर मरोड़ दिया, इससे बकरी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि चोर को दुकान के काउंटर में रुपए नहीं मिले तो उसने ये कदम उठाया। पुलिसने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
विश्रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शिवनंदनपुर के भाथूपारा निवासी जाहिद कुरैशी की बिश्रामपुर साप्ताहिक बाजार में मटन की दुकान है। 8 मार्च की रात वह दुकान बंद कर चला गया था।
इस दौरान दुकान से लगे कमरे में बकरे बकरियां बंधे थे। 9 मार्च की सुबह जब वह दुकान में पहुंचा तो कमरे में एक बकरी मरी पड़ी थी। उसने जब सीसीटीवी फुटेज की जांच कराई तो आधी रात एक युवक हाथ में सब्बल लिए दुकान में घुसा दिखाई दिया था। उसी के द्वारा बकरी की हत्या की आशंका जताई गई।
इसके बाद उसने मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी बिश्रामपुर के फोकटपारा निवासी मुन्ना पैंकरा उर्फ एक्का उर्फ नानू पिता झंडरू 21 वर्ष को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो उसने दुकान से चोरी और बकरी को मार डालने की बात स्वीकार की।
बकरी से किया दुष्कर्म, फिर मार डाला
आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह चोरी करने मटन दुकान में घुसा था, लेकिन काउंटर में उसे एक भी रुपए नहीं मिले। जब वह बगल के कमरे में घुसा तो बंधी बकरी को देखकर उसकी नीयत खराब हो गई और उसने उसके साथ दुष्कर्म किया।
जब बकरी चिल्लाने लगी तो उसे लगा कि कोई यहां आ जायेगा और उसकी पोल खुल जायेगी। इस वजह से उसने बकरी का गर्दन मरोड़कर मार डाला। मामले की पुष्टि पशु चिकित्सक ने पीएम रिपोर्ट में भी की।
आरोपी को भेजा गया जेल
इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे धारा 457, 380, 429 और 377 के तहत सूरजपुर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।