Sunday, April 13, 2025

CG Weather Alert: IMD का बड़ा अपडेट! अगले 7 दिनों तक प्रदेश में अंधड़ के साथ होगी झमाझम बारिश

CG Weather Alert: छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम का मिजाज बदल हुआ है। दिनभर तेज धूप और गर्मी से लोग परेशान हैं। इसी बीच मौसम का बारिश को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि अगले 7 दिनों तक आंधी तूफान के साथ जोरदार बारिश होगी।

CG Weather Alert: प्रदेश में इन दिनों लगातार मौसम में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। कभी बारिश तो कभी चिलचिलाती धूप हो रही है। इसी बीच मौसम विभाग फिर बड़ा अपेडट दिया है। बताया जा रहा है कि अगले सात दिनों तक अंधड़ के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। आज शनिवार को भी प्रदेश में तेज हवाओं के साथ गरज चमक और हल्की मध्यम बारिश के असर हैं।

CG Weather Alert: अगले दो दिनों में लुढ़केगा पारा

दरअसल, चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव से मौसम में बदलाव हुआ है। मौसम एक्सपर्ट ने बताया कि बंगाल कि खड़ी के पश्चिम-मध्य भाग पर एक चक्रवती परिसंचरण समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर तक बना हुआ है। (CG Weather Alert) इसके प्रभाव से प्रदेश में मौसम बदल हुआ है। 14 अप्रैल से बारिश की गतिविधियों में वृद्धि होगी। वहीं अगले तीन दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं आएगा। इसके बाद अगले दो दिनों में पारा 2 से 3 डिग्री तक लुढ़केगा।

Read more:Weather Update: छत्तीसगढ़ के इन 5 जिलों में भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कुछ स्थानों पर अंधड़ के साथ हो सकती है हल्की बारिश

CG Weather Alert: बीते दिन राजनांदगांव जिला 41 डिग्री के साथ सबसे गर्म रहा, वहीं इसके बाद सबसे गर्म जिला 40 डिग्री पर दुर्ग रिकॉर्ड किया गया। राजधानी समेत प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मौसम में आए बदलाव के कारण भीषण गर्मी से राहत है। रायपुर का अधिकतम तापमान 40 डिग्री रहा, जो सामान्य से मामूली ज्यादा है।

वहीं न्यूनतम तापमान 26.3 डिग्री रहा। यह सामान्य से 1.7 डिग्री अधिक रहा। पिछले 24 घंटे में बिलासपुर व अंबिकापुर में हल्की बारिश हुई। जगदलपुर व पेंड्रारोड में बौछारें पड़ीं। (CG Weather) शनिवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 41 व न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहने की संभावना है। प्रदेश के कुछ स्थानों पर अंधड़ के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

Related articles