Friday, April 4, 2025

Chhattisgarh Weather: आज भी छाए रहेंगे बादल… इन इलाकों में अंधड़ के साथ होगी तेज बारिश, 2 दिनों में और लुढ़केगा पारा

Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ में आज भी बादल छाए रहेंगे। बीते दो दिनों से बादल और बारिश ने लोगों को काफी राहत दी है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों में तापमान और गिर सकता है। इसके साथ आज भी कई स्थानों में अंधड़ के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है।

Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ में बादल-बारिश ने लोगों को गर्मी से काफी राहत दिलाई है। बीते दो दिन से मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। वहीं पिछले 24 घंटे की बात करें तो प्रदेश में अधिकतम तापमान 3 डिग्री तक लुढ़क गया है। इसके अलावा कई जिलों में तेज बारिश तो कहीं-कहीं पर बौछारें पड़ीं। मौसम विभाग के अनुसार आज भी कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है।

Chhattisgarh Weather: अगले दो दिनों में और गिरेगा तापमान

मौसम विभाग के मुताबिक कुछ स्थानों में अंधड़ चल सकती है। इसके बाद अगले तीन दिनों में अधिकतम तापमान 2 से 3 डिग्री तक बढ़ सकता है। राजधानी में गुरुवार को कहीं-कहीं बौछारें पड़ीं। इससे पारा लुढ़ककर 34 डिग्री पर आ गया। (CG Weather News) यह सामान्य से साढ़े 4 डिग्री कम है। बीते दिन प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री तक कम हो गया। प्रदेशभर में बादल छाए रहे।

Read more: Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ में तेज आंधी और बारिश के साथ गिरेंगे ओले, इन 5 जिलों में IMD का ऑरेंज अलर्ट जारी

पारा 40 डिग्री पहुंचने की संभावना कम

Chhattisgarh Weather: बताते चलें कि शाम को रायपुर समेत कई इलाकों में तेज हवा चली। ऊपरी हवा के चक्रवात के कारण प्रदेश में मौसम बदला हुआ है। यह बदलाव शुक्रवार यानी आज तक जारी रहेगा। शनिवार को कहीं-कहीं पर हल्के बादल छाए रहेंगे। हालांकि अगले तीन-चार दिनों में पारा 40 डिग्री पहुंचने की संभावना कम है। यानी लोगों को लू की स्थिति का सामना नहीं करना पड़ेगा। कुछ दिनों तक काफी राहत मिलने वाली है।

Related articles