Monday, April 14, 2025

Weather Update: IMD का ताजा अपडेट! 13 जिलों में अंधड़ के साथ आएगी बारिश, मौसम में भारी बदलाव का अनुमान

CG Weather Update: मौसम का मिजाज अब फिर से बदलने वाला है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। कहीं गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और अंधड़ चलने की भी संभावना जताई गई है। इसके साथ ही 13 जिलों में बारिश का अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।

CG Weather Update: भीषण गर्मी के बारिश ने एक बार फिर लोगों को राहत भी ठंडक दी है। वहीं बीते कुछ दिनों से दिन भर तेज धूप से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा था। बुधवार को भी दोपहर तक यही आलम रहा। सुबह से लेकर शाम तक कड़ी धूप और गर्मी से लोग परेशान रहे। वहीं शाम में मौसम में बदलाव देखने को मिला। अंधड़ के साथ कहीं कही हल्की बारिश भी हुई। इसी बीच एक बार फिर मौसम विभाग ने नई भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग ने आज 13 जिलों में बारिश के आसार जताए हैं। वहीं दक्षिण छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिन बारिश के आसार हैं।

CG Weather Update: आंधी-बारिश बन रही स्थिति

बता दें कि इससे पहले बुधवार शाम को रायपुर, दुर्ग के अलावा राज्य के कई इलाकों में धूल भरी आंधी चली। सरगुजा संभाग के जिलों में घंटे भर बारिश हुई। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टरबेंस (साइक्लोनिक सर्कुलेशन) और ट्रफ एक्टिव है। इस वजह से आंधी-बारिश की स्थिति बन रही है।

इससे बस्तर संभाग के जिलों में तापमान गिर सकता है। वहीं बुधवार को 41.5 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ राजनांदगांव सबसे गर्म रहा। प्रदेश में अगले तीन दिन अधिकतम तापमान बढ़ेगा। (CG Weather Update) बुधवार को बिलासपुर का अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार आगामी पांच दिनों में अधिकतम तापमान में 1 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी का अनुमान है।

Read more: Train Cancelled: रेल यात्रियों को फिर बड़ा झटका! 15 से 24 अप्रैल तक रद्द रहेंगी ये 8 ट्रेनें, देखें लिस्ट…

16 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चली अंधड़

CG Weather Update: वहीं दुर्ग जिले की बात करें तो यहां परेशान कर देने वाली धूप का आगाज हो चुका है। बुधवार को दुर्ग जिले का अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। ऐसे में दिनभर पसीने से तरबतर बीता, वहीं रात को भी गर्मी और उमस से राहत नहीं मिल रही। पिछले दो दिनों से रात के समय जिले के एक दो स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी हुई है।

शहरी इलाकों में 16 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से रात को अंधड़ भी चली। मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि, एक चिन्हित निम्न दाब का क्षेत्र पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी और उससे लगे दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित है। इसके साथ एक साइक्लोन मध्य क्षोभमंडल तक फैला हुआ है। वहीं एक द्रोणिका दक्षिण पूर्व मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ होते हुए गंगेटिक पश्चिम बंगाल तक विस्तारित है।

Related articles