IMD Alert: छत्तीसगढ़ में अगले कुछ दिनों के भीतर मौसम में हलचल देखने को मिल सकती है। उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में जहां तापमान में आंशिक बढ़ोतरी के संकेत हैं। वहीं मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों गरज-चमक के साथ ताबड़तोड़ बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।
IMD Alert: छत्तीसगढ़ में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से पिछले एक हफ्ते से मौसम बदला हुआ है। 4 दिन आंधी बारिश का अलर्ट है, वहीं 24 जिलों में बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने दुर्ग और बिलासपुर संभाग के कई जिलों में अगले तीन घंटों में आंधी, गरज-चमक के साथ बारिश होने का अनुमान लगाया है।
मौसम विभाग ने बताया कि, बेमेतरा, बिलासपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कबीरधाम, खैरगढ़-छुईखदान-गंडई, कोरबा और मुंगेली जिलों में अगले 3 घंटों के दौरान अलग-अलग स्थानों पर गरज-चमक और बारिश होगी। (CG Weather news) वहीं प्रदेश के अन्य जिलों में तापमान 40 से 42 डिग्री के आसपास पहुंच गया है। वहीं मौसम विभाग ने बताया कि, छत्तीसगढ़ में अगले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 2 डिग्री की गिरावट होने की संभावना है।
दुर्ग संभाग के जिलों में अलर्ट जारी
IMD Alert: इसके बाद आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान में 2–3 डिग्री की वृद्धि होने की संभावना है। छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिनों तक एक-दो स्थानों में मेघ गर्जन के साथ तेज हवा चलने व हल्की वर्षा होने की संभावना है। (CG Weather news) कई इलाकों में तापमान 40 डिग्री के आसपास या उससे ऊपर रहने की संभावना है। बारिश के कारण लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है और मौसम सुहावना हो गया है।
मौसम विभाग ने बिलासपुर और दुर्ग संभाग के जिलों में अलर्ट जारी किया है। जहां एक दो स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। इस बीच गरज-चमक के साथ ही कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश की संभावना है। इसी के साथ ही रायपुर में पूर्वानुमान जारी किया गया है।