Friday, September 20, 2024

मध्य प्रदेश में आतंकी नेटवर्क की नींव हो रही मजबूत, पकड़ा गया आईएम के आतंकी से पूछताछ में खुलासा हुआ

एमपी के खंडवा में गिरफ्तार आरोपी ने आतंकी नेटवर्क की जानकारी दी, उसके बाद एटीएस ने कार्रवाई तेज की

भोपाल। मध्य प्रदेश के खंडवा से पकड़ा गया इंडियन मुजाहिदीन का आतंकी शेख फैजान ने कई चौंकाने वाला खुलासा किया है। बताया कि यहां बड़ी तेजी के साथ आतंकी नेटवर्क फैल रहा है। स्थानीय लोगों के सहयोग से नेटवर्क फल-फूल रहा है। आगे की तैयारी चल रही है। एटीएस की जांच में इसके सबूत मिले है।

फिलहाल एटीएस टीम फैजान के सहयोगियों का पता लगाने में जुटी हुई है। शेख फैजान से पूछताछ में ये बात सामने आई कि एमपी में अभी भी आतंकी नेटवर्क पूरी तरह से सक्रिय होकर अपने मंसूबों पर काम कर रहा है। दरअसल फैजान को एटीएस ने खंडवा से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था।

5 दिनों की मिली रिमांड
कोर्ट में पेश करने के बाद 5 दिनों की रिमांड मांगी गई थी, जिसको कोर्ट ने स्वीकार करते हुए एटीएस को 5 दिनों की रिमांड दी थी। उसके बाद से ही लगातार फैजान से पूछताछ का जो क्रम है वह जारी है। फैजान से पूछताछ में पता चला कि फैजान के मोबाइल में एटीएस अधिकारियों का नंबर सेव था। वह सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर कट्टरपंथी वाले स्टेटस डालता था, जिसको एटीएस के अधिकारी भी सीन करते थे। तब फैजान यह देखकर बहुत खुश होता था।

जांच एजेंसियों के रडार पर था फैजान
फैजान जेल में बंद रकीब से मिलने कोलकाता गया था, तभी से जांच एजेंसियों के रडार पर था। फैजान की गतिविधियों पर जांच एजेंसियों की करीब एक साल से नजर थी। सोशल साइट पर पोस्ट और व्हाट्सएप स्टेटस के बाद से जांच एजेंसी के टारगेट पर था। आतंकी रकीब की गिरफ्तारी के वक्त भी बंगाल की एजेंसियों ने फैजान से पूछताछ की थी।

सहयोग करने वालों की धरपकड़
एमपी में फैल रहे आतंकी नेटवर्क को खत्म करने के लिए एटीएस तेजी से काम कर रही है। फैजान की गिरफ्तारी के बाद अब उसकी कॉल डिटेल और अन्य सोर्स को खंगाल जा रहा है। फैजान से पूछताछ और कार्रवाई में एटीएस को आतंकी गतिविधियां जिंदा होने के सबूत मिले हैं। जिसके बाद एटीएस ने अपनी कार्रवाई और तेजी कर दी है। साथ ही फैजान के सहयोगियों की भी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

Related articles

spot_img