Friday, September 20, 2024

अंबिकापुर आईटीआई में प्रवेश के लिए एक अगस्त को निकलेगी आखिरी मेरिट सूची, चूके तो सीधे अगले साल मिलेगा दाखिला

अंबिकापुर/ रायपुर . प्रदेश की सरकारी आईटीआई में प्रवेश के लिए आखिरी मेरिट सूची का प्रकाशन एक जुलाई को होगा। इसमें जिन विद्यार्थियों के नाम शामिल होंगे, उनको तीन अगस्त तक संस्था पहुंचकर एडमिशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इसी तरह आईटीआई नए प्रवेशित विद्यार्थियों का डेटा  छत्तीसगढ़ इंफोटेक प्रमोशन सोसाइटी यानी चिप्स के पोर्टल पर अपलोड कर देंगे और इसके साथ इस सत्र के लिए आईटीआई संस्थानों में प्रवेश पूरी तरह से बंद हो जाएंगे। इसके बाद सीधे अगले साल के लिए छात्र क्वालिफाई होंगे। इस बार भी आईटीआई में सर्वाधिक फार्म इलेक्ट्रिशियन, कोपा और फीटर जैसी ब्रांच के लिए किए गए हैं। वहीं सबसे कम आवेदन कारपेंटर और मशीनिस्ट ग्राइंडर जैसे ट्रेड के लिए है। बता दें, पॉवर हाऊस आईटीआई में 20 ट्रेड संचालित हैं, जिनमें से 8 ट्रेड में प्रवेश को लेकर विद्यार्थियों के बीच जबरदस्त कॉम्पीटिशन हर साल होता है।

जानिए, काउंसलिंग में कब क्या हुआ

ऑनलाइन फार्म सीजी चिप्स के जरिए भरे गए। प्रथम मेरिट सूची में जिन विद्यार्थियों का नाम शामिल हुआ, उन्होंने 10 से 12 जुलाई के बीच संस्थान पहुंचकर एडमिशन पक्के कर लिए। इसके बाद दूसरी मेरिट सूची का प्रकाशन 18 जुलाई को हुआ। इसमें शामिल छात्रों को 18 से 20 जुलाई तक प्रवेश लेना था। इसके बाद 20 जुलाई की शाम को दूसरी सूची के चयनित विद्यार्थियों की जानकारियां पोर्टल पर अपलोड की गई। तीसरी सूची 25 जुलाई को जारी की गई और इससे प्रवेश 27 जुलाई तक दिए गए। काउंसलिंग शेड्यूल के हिसाब से अब चौथी और अंतिम मेरिट सूची प्रकाशित होगी। इसके आवेदकों को 3 अगस्त तक प्रवेश पक्का करना होगा।  इसी तिथि से आईटीआई संस्थानों में प्रवेश पूरी तरह से थम जाएंगे।

क्या है उम्र सीमा

ड्राइवर कम मैकेनिक ट्रेड में आवेदक की न्यूनतम आयु 1 अगस्त 202४ को 18 वर्ष एवं शेष व्यवसायों के लिए 14 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। उच्चतम आयु सीमा का बंधन नहीं है। तैयार रखें यह दस्तावेजअंकसूची 5 वीं, 8 वीं, 10 वी, 12वीं व अन्य (यदि हो तो), आधार कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस, परिचय पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, रोजगार पंजीयन, मूल निवासी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, जाति सत्यापन जन्म प्रमाण पत्र आदि तैयार कर लें।

Related articles

spot_img