Thar-Car accident: शहर के शिवधारी कॉलोनी के पास रात में हुई घटना, तेज रफ्तार थार ने कार को मारी टक्कर, गंभीर रूप से घायल थार सवार को अस्पताल में कराया गया भर्ती
अंबिकापुर। शहर के शिवधारी कॉलोनी के पास रिंग रोड पर शुक्रवार की रात तेज रफ्तार थार ने कार सवारों को टक्कर मार (Thar-Car accident) दी। इससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर के बाद कार सवार युवकों ने थार सवार की बेदम पिटाई कर दी। इससे उसका सिर फट गया। मारपीट के दौरान लोग वीडियो बनाते रहे, किसी ने उसे बचाने की कोशिश नहीं की। अंत में सूचना पर पहुंची गांधीनगर पुलिस ने उसे बचाया और अस्पताल में भर्ती कराया। शनिवार की दोपहर घायल थार सवार अपने परिजनों के साथ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचा।
शुक्रवार की रात करीब 10 बजे थार सवार (Thar-Car accident) अंबिकापुर के गांधी चौक की ओर से तेज रफ्तार में प्रतापपुर नाका की ओर जा रहा था। इसी दौरान उसने रिंग रोड पर शिवधारी कॉलोनी के पास काले रंग की वर्ना कार को टक्कर मार दी।
कार सवार प्रतापपुर नाका की ओर से शिवधारी कॉलोनी में जा रहा था। सड़क के दूसरी ओर जाने के दौरान यह हादसा हुआ। इसके बाद कार सवार युवक और उसके परिजन मौके पर पहुंचे और थार सवार की बेदम पिटाई कर दी।

बताया जा रहा है कि पिटाई के दौरान (Thar-Car accident) उसका सिर खंभे से टकरा दिया, जिससे उसका सिर फट गया। लहूलुहान होने के बाद भी उसकी पिटाई होती रही। इस दौरान वहां मौजूद लोग पिटाई का वीडियो बनाते रहे, जबकि थार सवार छोड़ देने की मिन्नतें करता रहा।
Thar-Car accident: पुलिस ने बचाया, अस्पताल में भर्ती
सूचना पर गांधीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और थार सवार को युवकों के चंगुल से छुड़ाकर जान बचाई। फिर पुलिस (Thar-Car accident) उसे अस्पताल ले गई। यह उसका इलाज शुरू किया गया।
थार सवार का नाम सूरजपुर निवासी संजय सिंह बताया जा रहा है, जबकि पिटाई करने वाले युवक का नाम शिवधारी कॉलोनी निवासी वसीम कुरैशी और डॉ मोनू कुरैशी है। शनिवार की दोपहर थार सवार के परिजन मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने गांधीनगर थाने पहुंचे हैं।
घायल ट्रांसपोर्टर ने बताई घटना
मारपीट में घायल सूरजपुर निवासी ट्रांसपोर्टर संजय सिंह का कहना है कि वह गाड़ी को रवाना करने रामानुजगंज चौक जा रहा था। इसी बीच अचानक कार आ गई, इससे टकार लग गई।
उसने बताया कि मानवता के नाते वह थार से उतारकर कार सवारों का हाल चाल जानने रुका था, इसी बीच कार से निकलकर युवकों ने उसे बेदम मारा। उसका सिर खंभे से कई बार टकरा (Thar-car accident) दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गया। करीब 20 मिनिट तक उसे मारा गया। उसने मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है।