Terrorist Attack in J&K: सूरन का निर्माण कर रही एक निजी कंपनी के कैंप पर अचानक आतंकियों ने बरसाई गोलियां, मृतकों में 3 मजदूर भी शामिल, सुरक्षा बलों ने संभाला मोर्चा
Terrorist Attack in J&K: जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले के गगनगीर इलाके में रविवार की रात आतंकियों ने अचानक हमला कर दिया। उन्होंने टनल का निर्माण कर रहे लोगों के एक समूह को गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। हमले में 1 डॉक्टर समेत 7 लोग मारे (Terrorist Attack in J&K) गए। इनमें 3 मजदूर भी शामिल हैं। आतंकी हमले की सूचना मिलते ही सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे, इस दौरान तक आतंकी वहां से भाग खड़े हुए थे। घटना पर पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, जम्मू कश्मीर के LG और सीएम उमर अब्दुल्ला ने घटना की निंदा करते हुए दुख व्यक्त किया है।
बताया जा रहा है कि स्थानीय आतंकवादियों ने गगनगीर के गुंड इलाके में एक निजी कंपनी द्वारा सुरंग निर्माण (Terrorist Attack in J&K) का काम किया जा रहा है। इसमें दूसरे राज्यों से आकर कई मजदूर कार्यरत हैं। काम के बाद रविवार की रात सभी निर्माण स्थल के पास ही कैंप में थे।
इसी दौरान आतंकवादियों ने कैंप पर अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। आतंकियों द्वारा की गई इस गोलीबारी (Terrorist Attack in J&K) में एक डॉक्टर समेत 7 लोगों की मौत हो गई। इस हमले को अंजाम देकर आतंकी वहां से भाग निकले।
बाहरी लोगों को आतंकी बना रहे निशाना
स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि आतंकी (Terrorist Attack in J&K) बाहरी राज्य से आए लोगों को लगातार निशाना बना रहे हैं। जम्मू कश्मीर की घाटी में धारा 370 हटाने के बाद हुई शांति बहाली से बौखलाए हुए हैं। यही वजह है कि वह दूसरे राज्यों से आए लोगों को टारगेट कर मार रहे हैं, ताकि उनमें दहशत बना रहे।
शाह बोले- आतंकियों को देंगे करारा जवाब
आतंकियों द्वारा 7 निर्दोष लोगों की हत्या (Terrorist Attack in J&K) करने की घटना की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा है कि आतंकवादियों को इसका करारा जवाब दिया जाएगा, वे बख्शे नहीं जाएंगे।
Terrorist Attack in J&K: सुरक्षा बलों ने की घेराबंदी
आतंकी हमले (Terrorist Attack in J&K) की घटना के तत्काल बाद सुरक्षाबल यहां पहुंचे और पूरे इलाके की घेराबंदी कर आतंक वादियों की खोजबीन शुरू कर दी है। हम आपको बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही परियोजनाओं के तहत यहां पर टनल निर्माण का काम हो रहा था। गांदरबल क्षेत्र मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के विधानसभा क्षेत्र में आता है।