Terminated b.ed teachers लंबे समय से हड़ताल कर रहे हैं बीएड शिक्षक द्वारा आज अनोखा धरना प्रदर्शन किया गया जहां उन्होंने अपने खून से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखा इस पत्र में उन्होंने निवेदन किया…
रायपुर। Terminated b.ed teachers लंबे समय से हड़ताल कर रहे हैं बीएड शिक्षक द्वारा आज अनोखा धरना प्रदर्शन किया गया जहां उन्होंने अपने खून से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखा इस पत्र में उन्होंने निवेदन किया है कि जो नौकरी से उन्हें निकाला गया है उसकी जगह उन्हें अन्य नौकरी में विलय किया जाए ताकि वे और उनका परिवार बचा रहे।
शिक्षक 97 दिनों से लगातार प्रदर्शन कर रहे
सभी शिक्षक 97 दिनों से लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन मांग पूरी ना होने से हताश और निराश होकर शिक्षकों ने सीएम और समस्त मंत्रिमंडल को अपने खून से निवेदन पत्र लिखा है। हजारों शिक्षकों ने एक साथ धरना स्थल पर अपने अधिकारों, सेवा सुरक्षा और समायोजन की मांग को लेकर सरकार से अंतिम अपील की।
Read More: 22 Naxalites killed in Encounter: मुठभेड़ में 22 नक्सली ढेर, DRG का एक जवान शहीद, जारी है फायरिंग
Terminated b.ed teachers कोर्ट के फैसले के बाद हताशा
काफी लंबे वर्षों से कार्यरत शिक्षकों को सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले से तगड़ा झटका मिला है। जिसके कारण वे आहत है और उनके परिवारों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। Terminated b.ed teachers इसलिए आज उन्होंने पूरे धरना स्थल माना तूता में अपने खून से मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है जो कि ये अनोखा प्रदर्शन है।