Teacher suspend प्रधान पाठक नहीं माने तो शिक्षक ने इसकी शिकायत शिक्षा अधिकारी से किया, लेकिन किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई। उल्टा शिक्षक को ही निलंबित कर दिया गया।
धमतरी। Teacher suspend जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां एक शिक्षक को महज इसलिए निलंबित करवा दिया गया, क्योंकि उसका दोष इतना था कि उन्होंने प्रधान पाठक को शाला परिसर में गुड़ाखू घसने से मना किया। Teacher suspend बावजूद प्रधान पाठक नहीं माने तो शिक्षक ने इसकी शिकायत शिक्षा अधिकारी से किया, लेकिन किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई। उल्टा शिक्षक को ही निलंबित कर दिया गया।
यह भी पढ़ें : Minister OP Chaudhry : रायपुर में कंप्यूटर ऑपरेटर संघ का प्रदर्शन, मंत्री ओपी चौधरी के बंगले के बाहर धरना, दे दिया अल्टीमेटम
Teacher suspend कोई कार्रवाई नहीं किया
पूरा मामला जिले के बरबांधा माध्यमिक शाला का है, जहां हनुमंत लाल सिन्हा 2015 से उस क्षेत्र में पदस्त थे, तब से प्रधान पाठक के साथ उनके तू तू मैं मैं होता रहता था। शिक्षक ने आरोप लगाया है कि Teacher suspend रोजाना शाला परिसर में प्रधान पाठक के द्वारा गुड़ाखू घिसा जाता है और वहीं थूक देते थे। जिन्हे मना किया, लेकिन नहीं माने रोज के इन्हीं हरकतों को देखते हुए शिक्षा विभाग पहुंचकर शिकायत किया, लेकिन किसी भी प्रकार का कोई कार्रवाई नहीं किया गया।
यह भी पढ़ें : Ram Mandikr Ayodhya: अयोध्या में 500 वर्षों बाद ऐतिहासिक दीपावली की धूम, रामलला के मंदिर में जगमगाएंगे एक लाख दीपक
कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश
Teacher suspend उल्टा मुझे ही इंग्लिश पढ़ाने नहीं आता करके निलंबित करवा दिया गया। इस पूरे मामले को लेकर निलंबित शिक्षक हनुमंत लाल सिन्हा ने कलेक्टर से शिकायत किया है, यदि प्रधान पाठक पर कार्रवाई नहीं की जाती, तो आगे सीएम जनदर्शन में जाकर शिकायत करने की बात कही है, बहरहाल कलेक्टर जांच कर आगे की कार्रवाई करने की बात कह रहा है।