Monday, March 10, 2025

Teacher raped girl and made video: नौकरी दिलाने की बात कहकर शिक्षक ने युवती से किया बलात्कार, फिर Video बनाकर आए दिन मिटाने लगा हवस

Teacher raped girl and made video: नौकरी के संबंध में बात करने के लिए अपने घर में बुलाकर जबरन किया रेप, इस दौरान धोखे से बना लिया वीडियो, फिर वायरल करने की धमकी देकर करने लगा ब्लैकमेल

जांजगीर। आज के दौर में लड़कियों या महिलाओं का भरोसा जीतकर या उन्हें धोखे में रखकर लोग बलात्कार जैसी वारदात को अंजाम दे रहे हैं। यही नहीं रेप का वीडियो बनाकर उसे वायरल ( Teacher raped girl and made video) करने की धमकी दी जा रही है। फिर ब्लैकमेलिंग की आड़ में उनकी आबरू लूटी जा रही है। इस काम में बदमाश प्रवृत्ति के लोगों के अलावा अच्छे घरों के लोगों के अलावा शिक्षक तक शामिल हैं। ऐसा यह एक मामला जांजगीर चांपा जिले के अकलतरा ब्लाक से सामने आया है।

यहां पदस्थ व्याख्याता ने एक युवती को नौकरी दिलाने का झांसा देकर उससे बलात्कार किया और फिर वीडियो (Teacher raped girl and made video) बनाकर उसे ब्लैकमेल करने लगा। फिर आए दिन वह युवती से बलात्कार करता रहा। शिक्षक की हरकत से परेशान युवती ने मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। जांच के बाद डीपीआई ने शिक्षक को निलंबित कर दिया है, वहीं पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

जांजगीर चांपा जिले के अकलतरा ब्लाक अंतर्गत ग्राम तिलई स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल में व्याख्याता के पद पर सूर्यकांत कश्यप पदस्थ है। इसी बीच उसकी एक युवती से मुलाकात हुई, जो पढ़ाई के साथ-साथ नौकरी की भी तलाश (Teacher raped girl and made video) कर रही थी।

इसी बीच सूर्यकांत कश्यप ने उससे कहा कि वह उसे नामी कंपनी में अच्छे पैकेज पर नौकरी दिलवा देगा। यह बात सुनकर युवती ने व्याख्याता पर भरोसा कर लिया। इसी बीच व्याख्याता ने उसे एक दिन अपने घर पर नौकरी के संबंध में बात करने के लिए बुलाया। युवती जब उसके घर पहुंची तो व्याख्याता ने जोर जबरदस्ती कर उसके साथ बलात्कार (Teacher raped girl and made) किया।

Also Read : Minister Laxmi Rajwade: पति के साथ बाइक पर बैठकर वोटिंग करने पहुंचीं कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, फिर लाइन में लगकर किया मतदान- देखें Video

Teacher raped girl and made video: मोबाइल पर बनाया वीडियो

सूर्यकांत कश्यप ने बलात्कार (Teacher raped girl and made video) के समय का वीडियो भी मोबाइल पर बना लिया था। इसके बाद वह वीडियो दिखाकर पीड़िता को ब्लैकमेल करने लगा। वह युवती से कहता था कि वह यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। इससे डरी युवती उसके चंगुल में फंस गई। इसके बाद से व्याख्याता सूर्यकांत कश्यप उससे आए दिन ब्लातकार करने लगा।

Also Read: Accident in cg : नेशनल हाईवे 53 पर भीषण सड़क हादसा, जिंदा जल गया ड्राइवर, मौत

परेशान होकर युवती ने दर्ज कराई रिपोर्ट

इधर युवती ने जब नौकरी के संबंध में बात रखी तो वह वीडियो वायरल (Teacher raped girl and made) करने की ही धमकी देने लगा। इससे परेशान होकर युवती ने मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। रिपोर्ट पर पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। वहीं मामले की जांच भी कराई जा रही है। इधर आरोपी शिक्षक को डीपीआई ने निलंबित कर दिया है।

Related articles

Mishra Sweets