Friday, September 20, 2024

चलती कार में लगी भीषण आग, जिंदा जल गया शिक्षक, उतरने का भी नहीं मिला मौका

0 रायगढ़ के छाल इलाके में स्थित स्कूल में पदस्थ था शिक्षक, शॉर्ट सर्किट से आग लगने की जताई जा रही है आशंका, सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस

कोरबा। रायगढ़ जिले में पदस्थ एक शिक्षक अपनी कार से कोरबा जिले में कहीं जा रहा था। इसी दौरान अचानक कार में आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि शिक्षक को कार से निकलने का मौका भी नहीं मिला। इससे वह कार के भीतर ही जिंदा जल गया और उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को निकलवा कर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया।

रायगढ़ जिले के छाल इलाके के एक स्कूल में पदस्थ शिक्षक जगत राम बेहरा 39 वर्ष सोमवार की सुबह अपनी कार क्रमांक सीजी 12 एपी 8177 से कोरबा जिले के करतला इलाके में जा रहा था।

वह करतला थाना क्षेत्र के लुडुखेत चचिया के पास पहुंचा ही था कि अचानक कार में आग लग गई। चंद पल में ही आग इतनी तेजी से फैली कि शिक्षक को उसमें से निकलने का मौका ही नहीं मिला, ऐसे में शिक्षक कार में ही जिंदा जल गया। इसकी सूचना वहां से गुजर रहे लोगों ने करतला पुलिस को दी।

शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आग बुझाई। इस दौरान शिक्षक की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को निकलवा कर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया।

पीएम पश्चात उन्होंने शव उसके परिजनों को सौंप दिया है। कर में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Related articles

spot_img