Tuesday, April 1, 2025

Tapan sarkar crime: कुख्यात बदमाश तपन सरकार का कारनामा, जेल में बैठे बैठे अपने विरोधी को मरवाया, भांजा आकाश गिरफ्तार, दहशत बनाने फिर मर्डर

दुर्ग. Tapan sarkar crime दुर्ग में एक नामी गुंडा बदमाश की तपन सरकार (ganster tapan sarkar) के गुर्गों ने मिलकर हत्या कर दी। पूरा मामला जिले के जेवरा चौकी क्षेत्र का है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मोहन नगर थाना क्षेत्र के नामी गुंडा बदमाश अवतार मरकाम की तपन सरकार के गुर्गों ने चाकू मारकर इंदर ढाबा के पास हत्या कर दी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला आपसी रंजिश से जुड़ा हुआ है। इस मामले में तपन सरकार के भांजे आकाश मजूमदार और एक अन्य को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस की पूछताछ जारी है।

Tapan sarkar crime पहले हुआ था विवाद

जेवरा चौकी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक गुंडा बदमाश अवतार मरकाम और मोहन नगर थाना क्षेत्र के गुंडा बदमाश दीपक ठाकुर के बीच में 2 साल पहले विवाद हुआ था। मृतक अवतार मरकाम ने दीपक पर 2 साल पहले जानलेवा हमला करवाया था। Tapan sarkar crime जिसके बाद वह जेल में था। हाल ही में जेल से छूटते ही दीपक ठाकुर ने अवतार मरकाम से बदला लेने के लिए साजिश रची।

साजिश के तहत दीपक ठाकुर, आकाश मजूमदार और मुकेश चीरा ने मिलकर अवतार मरकाम की हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि आकाश मजूमदार ने अवतार मरकाम को फोन कर इंदर ढाबा में मिलने के लिए बुलाया था। उसने कहा था कि वह अवतार और दीपक के बीच पुराने मामले में सुलह करवा देगा।

चाकू से किए 18 वार

आकाश के फोन के बाद अवतार देर रात इंदर ढाबा के पास पहुंचा। वहां पहले से दीपक ठाकुर और मुकेश चीरा मुंह में नकाब बांधकर खड़े हुए थे। जैसे ही अवतार ढाबा के पास पहुंचा दोनों ने मिलकर चाकू से ताबड़तोड़ उस पर हमला कर दिया और वहां से फरार हो गए।

Also Read: Petrol-Diesel Price: बड़ी खुशखबरी! इस राज्य में 1 अप्रैल से सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची तो अवतार गंभीर हालत में मिला। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। Tapan sarkar crime जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में तपन सरकार के भांजे आकाश मजूमदार सहित एक अन्य को हिरासत में लिया है और पूछताछ की जा रही है। आपको बता दे की आकाश मजूमदार तपन सरकार का भांजा रौब दिखाते हुए दुर्ग जिले में रंगदारी मांगता है। हाल ही में उसने दुर्ग नगर निगम चुनाव में पार्षद का चुनाव भी लड़ा था।

Related articles

Jeet