Tuesday, April 15, 2025

CG News: शमशान घाट के पास 6 गायों की संदिग्ध मौत, कांग्रेस बोली- सरकार की बड़ी लापरवाही

CG News: इंडस्ट्रियल एरिया के पास स्थित एक गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब शमशान घाट के पास बड़ी संख्या में दुधारू गायें और गौवंश मृत अवस्था में पाए गए। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि गौवंशों की मौत वहां फेंके गए औद्यौगिक अपशिष्ट खा लेने से हुई है।

CG News: रायपुर राजधानी में 6 गायों के शव मिलने से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि यह गौंवश के शव
इंडस्ट्रियल एरिया उरला से लगे ग्राम कन्हैरा में शमशान घाट के पास मिले हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गौवंशों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

CG News: ग्रामीणों ने कहा— अकाल मौत

वहीं ऐसी आशंका जताई जा रही हैं कि गौवंशों की मौत वहां फेंके गए औद्यौगिक अपशिष्ट खा लेने से हुई होगी। गायों की संदिग्ध तरीके से मौत को लेकर पशु प्रेमी और गौ-सेवकों समेत ग्रामीणों में आक्रोश है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Read more: Poisonous water: प्रशासन की बड़ी लापरवाही! PG कॉलेज में छिपकली वाला पानी पीने से कई बच्चे बीमार, मचा हड़कंप

ग्रामीणों ने यह भी कहा कि पूर्ववर्ती सरकार द्वारा शुरू की गई ‘गोठान योजना’ के बंद हो जाने के कारण आसपास के मवेशी असुरक्षित हो गए हैं। कभी सड़क पर दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं, तो कभी कचरे से जहर खाकर अकाल मौत मर रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पशु चिकित्सकों की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है।

कांग्रेस ने सरकार पर लगाया आरोप

CG News: वहीं पीसीसी संचार विभाग ने यह तस्वीर जानकारी वायरल कर अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि पुराने गौठान बंद होने के कारण आसपास के मवेशी कभी सड़क पर तो कभी इस तरह मर रहे हैं। कचरा को बेतरतीब फेंकने वालें जिम्मेदारों पर कार्रवाई हो।

Related articles