Tuesday, April 1, 2025

Suspended News: विधानसभा में गलत जानकारी देना पड़ा भारी, वन परिक्षेत्र अधिकारी समेत 5 कर्मचारियों पर गिरी निलंबन की गाज, देखें आदेश

Suspended News: विधानसभा में तथ्यों को छुपाने और गलत जानकारी प्रस्तुत करने वाले दोषी अधिकारी एवं कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 5 अधिकारी-कर्मचारी को निलंबित किया गया।

Suspended News: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र 2025 के दौरान सदन में तथ्यों को छुपाने और गलत जानकारी देने वाले कई अधिकारी, कर्मचारी निलंबन की चपेट में आए। बताया जा रहा है कि सदन में गलत जानकारी देने के मामले में वन मंत्री केदार कश्यप ने जांच के निर्देश दिए थे, जिसके बाद PCCF व्ही. श्रीनिवास राव की अध्यक्षता में कमिटी का गठन किया गया था। वहीं जांच रिपोर्ट के बाद वन परिक्षेत्र अधिकारी समेत 5 कर्मचारियों को निलंबित किया गया है।

Suspended News: इन दोषी अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ हुई कार्रवाई

जांच समिति ने तथ्यों को छुपाने एवं गलत जानकारी प्रस्तुत करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों के नामों का उजागर किया। (Suspended News) जिसके बाद रायपुर परिक्षेत्र अधिकारी सतीश मिश्रा, माना नर्सरी प्रभारी वनपाल तेजा सिंह साहू, वनमंडल कार्यालय के सहायक ग्रेड-02 अविनाश वाल्दे और प्रदीप तिवारी, परिक्षेत्र कार्यालय के लिपिक अजीत ड़डसेना को तत्काल प्रभाव से निंलबित किया गया।

यह भी पढ़ें: CG Breaking: एक्शन मोड में EOW! CGMSC घोटाले में डिप्टी डायरेक्टर और 2 जीएम समेत 5 अधिकारी गिरफ्तार

प्रश्नों की जानकारी सत्य एवं निष्ठापूर्व भेजने की दी हिदायत

Suspended News: इसके अलावा वनमंडलाधिकारी लोकनाथ पटेल एवं उप वनमंडलाधिकारी विश्वनाथ मुखर्जी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही शासन स्तर पर करने के लिए पत्राचार करने निर्देशित किया है। मंत्री केदार कश्यप ने वन विभाग के समस्त अधिकारियों को भविष्य में इस प्रकार की गलती दोबारा न करते हुए विधानसभा से संबंधित प्रश्नों की जानकारी सत्य एवं निष्ठापूर्व भेजने की हिदायत दी है।

वन मंत्री केदार कश्यप ने विभाग से संबंधित शासन स्तरीय पत्राचार, आडिट कंडिका एवं योजनाओं से संबंधित सभी जानकारी सत्यता के साथ समय सीमा में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं और कहा है कि विभाग में चल रही समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रदेश की अंतिम छोर प्रचार-प्रसार कर आम जनता तक पहुंचा के निर्देश दिए हैं जिससे शासन के प्रति जनता का विश्वास बना रहे।

Related articles

Jeet