Monday, April 14, 2025

Sushasan Tihar: सुशासन तिहार में आया आवेदन, लिखा है- अच्छी लड़की देखकर मेरी शादी करा दीजिए, बार-बार हो जाता हूं रिजेक्ट- देखें Video

Sushasan Tihar: सुशासन तिहार में एक से बढ़कर एक आ रहे रोचक आवेदन, सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

अंबिकापुर। सुशासन तिहार (Sushasan Tihar) शासन-प्रशासन के लिए जी का जंजाल बन गया है। यहां समस्याओं के ऐसे-ऐसे आवेदन आ रहे हैं कि अफसर भी हैरान हैं। इनमें से कई आवेदन तो इतने रोचक हैं, जिन्हें पढ़कर हंसी आने के साथ ही सामने वाले की मनोदशा का अंदाजा लगाया जा सकता है। ऐसा ही एक आवेदन अंबिकापुर में महिला एवं बाल विकास विभाग के पास आया है। इसमें एक व्यक्ति ने अच्छी लड़की देखकर अपनी शादी कराने का निवेदन किया है।

शादी का आवेदन (Sushasan Tihar) अंबिकापुर विकासखंड के ग्राम भफौली निवासी 46 वर्षीय मनोज टोप्पो ने दिया है। उसने लिखा है कि उसकी शादी नहीं हो पाई है। घरवाले भी शादी नहीं करा रहे हैं। एक अच्छी लड़की देखकर मेरी शादी करा दीजिए।

यह आवेदन (Sushasan Tihar) अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसके पूर्व मैनपाट के ग्राम कदनई निवासी अगेश कुमार ठाकुर द्वारा दिया गया आवेदन सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। युवक ने ससुराल और बाजार जाने बाइक की मांग प्रशासन से की थी।

Also Read: High court hearing : उसने दम तोड़ दिया…, आप एम्बुलेंस तक तो दिला नहीं पा रहे विकास क्या खाक करेंगे, जानिए नाराज़ हाइकोर्ट ने सरकार को क्यों कही ये बात

Sushasan Tihar: लड़कियां कर दे रही हैं रिजेक्ट

युवक मनोज टोप्पो ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शादी के लिए वह लड़की देखने कई बार जा चुका है। उसे तो लड़की पसंद आ जाती है, लेकिन लड़कियां उसे रिजेक्ट कर देती हैं।

Related articles